ODI World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड के स्टार तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट इन दिनों आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं. इसी बीच उन्होंने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के में खेलने की इच्छा ज़ाहिर की. बोल्ट ने कहा कि उनमें अभी भी न्यूज़ीलैंड के लिए खेलने की इच्छा है. बोल्ट ने अगस्त, 2022 में फैमिली के साथ वक़्त बिताने और फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट लिए न्यूज़ीलैंड सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट छोड़ने का फैसला किया था. 


बोल्ट ने न्यूज़ीलैंड के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में खेला था. उन्होंने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो अभी भी न्यूज़ीलैंड के लिए खेलना चहाते हैं. बोल्ट ने बात करते हुए कहा, “मैं अब भी न्यूज़ीलैंड के लिए खेलना चहाता हूं और ये मेरी बड़ी इच्छा है. मैं खुशनसीब हूं कि मैंन 13 सालों तक न्यूज़ीलैंड के लिए खेला और मैं वर्ल्ड कप में भी खेलना चहता हूं. देखते हैं आगे क्या होता है.”


गेंदबाज़ ने 2019 के वनडे वर्ल्ड कप को याद करते हुए कहा, “मुझे याद है कि 2019 के फाइनल के बाद मैंने केन विलियमसन से कहा था कि हमें भारत में 2023 में फिर से वहां आना होगा. हम एक शानदार वनडे टीम हैं. हमारे पास कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्होंने भारत का दौरा किया है और वो यहां की परिस्थितियों को समझते हैं. यही अनुभव वर्ल्ड कप में काम आता है. आप अनुभव खरीद नहीं सकते और आप उन खिलाड़ियों को नहीं बदल सकते, जो सालों से भारत का दौरा करते आए हैं.”


न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ केन विलियमसन की इंजरी के बारे में भी बात की. विलियमसन आईपीएल 2023 में की शुरुआत में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. बोल्ट ने कहा, “उनके घुटने के साथ जो हो रहा है वो अच्छा नहीं है, लेकिन वह वहां पहुंचने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं. यह शानदार टूर्नामेंट है. 100 प्रतिशत, मुझे वहां रहने की इच्छा है.”
 


ये भी पढे़ं...


ODI World Cup 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया क्वालिफाई, बांग्लादेश बनाम आयरलैंड वनडे धुलने से खुला रास्ता