एक्सप्लोरर
Advertisement
विटोरी का दावा- लगातार तीन हार का नहीं पड़ेगा न्यूजीलैंड पर कोई असर
World Cup 2019: शुरुआत में न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर बनी हुई थी, लेकिन बाद में उसे तीन हार का सामना करना पड़ा.
World Cup 2019: न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में अपने सफर का शानदार आगाज किया था. लेकिन लीग राउंड के अंत तक आते आते न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हालांकि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी मानते हैं कि आईसीसी विश्व कप में लगातार तीन हार से उनकी टीम के सेमीफाइनल में प्रदर्शन पर विपरीत असर नहीं होगा.
कीवी टीम इस वक्त 11 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. अच्छे नेट रन रेट की वजह से न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है. हालांकि न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की पुष्टि पाकिस्तान-बांग्लादेश के मैच के बाद ही होगी.
विटोरी ने कहा, "न्यूजीलैंड के नजरिए से लगातार तीन मैच हारना अच्छी बात नहीं लेकिन इससे मेरी नजर में टीम के आगे के प्रदर्शन पर कोई विपरीत असर नहीं होगा. मैं टीम के कुछ खिलाड़ियों को जानता हूं और मेरा विश्वास है कि यह टीम जीत की पटरी पर लौटते हुए खिताब तक पहुंचेगी."
विटोरी ने कहा कि कीवी टीम में छह या सात खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं और काफी सकरात्मक बात है. बकौल विटोरी, "मैं जिन खिलाड़ियों को जानता हूं, उनमें से छह या सात ऐसे हैं, जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं. यह काफी रोचक बात है."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion