World Cup 2019: न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में अपने सफर का शानदार आगाज किया था. लेकिन लीग राउंड के अंत तक आते आते न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हालांकि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी मानते हैं कि आईसीसी विश्व कप में लगातार तीन हार से उनकी टीम के सेमीफाइनल में प्रदर्शन पर विपरीत असर नहीं होगा.
कीवी टीम इस वक्त 11 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. अच्छे नेट रन रेट की वजह से न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है. हालांकि न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की पुष्टि पाकिस्तान-बांग्लादेश के मैच के बाद ही होगी.
विटोरी ने कहा, "न्यूजीलैंड के नजरिए से लगातार तीन मैच हारना अच्छी बात नहीं लेकिन इससे मेरी नजर में टीम के आगे के प्रदर्शन पर कोई विपरीत असर नहीं होगा. मैं टीम के कुछ खिलाड़ियों को जानता हूं और मेरा विश्वास है कि यह टीम जीत की पटरी पर लौटते हुए खिताब तक पहुंचेगी."
विटोरी ने कहा कि कीवी टीम में छह या सात खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं और काफी सकरात्मक बात है. बकौल विटोरी, "मैं जिन खिलाड़ियों को जानता हूं, उनमें से छह या सात ऐसे हैं, जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं. यह काफी रोचक बात है."
विटोरी का दावा- लगातार तीन हार का नहीं पड़ेगा न्यूजीलैंड पर कोई असर
ABP News Bureau
Updated at:
05 Jul 2019 02:08 PM (IST)
World Cup 2019: शुरुआत में न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर बनी हुई थी, लेकिन बाद में उसे तीन हार का सामना करना पड़ा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -