New Zealand vs Australia Final: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 14 नवंबर को 2021 टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, शानदार फॉर्म में चल रहे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ डेवोन कॉन्वे हाथ में चोट के कारण फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं. कॉन्वे इस चोट के कारण भारत दौरे से भी बाहर हो गए हैं. बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ कॉन्वे को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में चोट लगी थी. 


बता दें कि कॉन्वे ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. सिर्फ 13 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद कॉन्वे ने 46 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और एक छक्का निकला था.


न्‍यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्‍टीड ने बताया कि कॉन्वे यह खबर सुनने के बाद काफी निराश हैं. स्‍टेड ने न्‍यूजीलैंड क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर पेज पर पोस्‍ट किए गए वीडियो में कहा, 'इस समय इस तरह बाहर होने पर वह काफी निराश है. डेवोन कॉन्वे न्‍यूजीलैंड के लिए खेलने के लिए काफी जुनूनी है. इस समय उनसे ज्‍यादा कोई निराश नहीं है.'


इस बार बनेगा नया चैंपियन


गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. वहीं ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप के इतिहास में अपना दूसरा फाइनल खेलेगा. अपने पहले फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा था. इसका मतलब है कि हमें इस बार एक नया चैंपियन मिलेगा. न्यूजीलैंड ने इसी साल आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था. वहीं इससे पहले वो 2019 वनडे विश्व कप में रनर-अप रही थी.