कोरोना वायरस को मात देगा क्रिकेट, अब इस देश में भी इंटरनेशनल मैचों की वापसी तय
कोविड 19 की वजह से इंग्लैंड के अलावा किसी देश में इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है. लेकिन अब इस देश ने इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों के आयोजन का फैसला कर लिया है.
कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट को बेहद नुकसान पहुंच रहा है. इंग्लैंड में हालांकि दो महीने पहले इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है. अब बाकी देशों ने भी खेल को पटरी पर लाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. न्यूजीलैंड सरकार ने देश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शुरू करने की इजाजत दे दी है.
कोरोना के कारण मार्च के बाद से न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इंटरनेशल क्रिकेट नहीं खेला है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान जारी कर इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी की पुष्टि की है. एनजेडसी ने जारी अपने बयान में कहा, "सरकार ने हमें इंटरनेशनल क्रिकेट आयोजित कराने की हरी झंडी दे दी है. अब हम नवम्बर में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की मेजबानी का कार्यक्रम बना सकते हैं."
वेस्टइंडीज को न्यूजीलैंड में उसी के खिलाफ तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं जबकि पाकिस्तान को तीन टी20 और दो टेस्ट खेलने हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट महिला क्रिकेट की वापसी पर भी विचार कर रहा है. न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज खेली जा सकती है.
इस बीच, न्यूजीलैंड टीम का आस्ट्रेलिया दौरा जो अगले साल जनवरी में होना था, टाल दिया गया है. अब यह सीरीज कब होगी, इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है. इस सीरीज के तहत तीन वनडे और एक टी20 मुकाबला होना था.
अक्टूबर में श्रीलंका और बांग्लादेश भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. बांग्लादेश की टीम अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों देशों के बीच खेले जाने वाली यह सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. इसके अलावा श्रीलंका इंग्लैंड के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाला दूसरा देश बनेगा.
IPL 2020: धोनी को मिली बड़ी राहत, आखिरकार अगले मैच में होगी स्टार बल्लेबाज की वापसी