T20 World Cup Final: न्यूजीलैंड के पास एक साल में 2 आईसीसी खिताब जीतने का मौका, क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम होगी
T20 World Cup Final: आज तक कोई भी टीम एक साल में 2 आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है. आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद न्यूजीलैंड के पास यह सुनहरा मौका है.
![T20 World Cup Final: न्यूजीलैंड के पास एक साल में 2 आईसीसी खिताब जीतने का मौका, क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम होगी New Zealand have a chance to become first team to win two ICC tournament in a single year T20 World Cup Final: न्यूजीलैंड के पास एक साल में 2 आईसीसी खिताब जीतने का मौका, क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम होगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/13/78ce01f70f07529dfec13c15415120bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup Final: टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले को जीतकर न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास का एक नया रिकॉर्ड कायम कर सकती है. न्यूजीलैंड एक साल में दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन सकती है.
दरअसल, केन विलियमसन की टीम ने इसी साल आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराया था. अब वह टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में है. यानी वह एक साल में दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बेहद करीब खड़ी है. इससे पहले कोई भी टीम एक साल में दो आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.
क्रिकेट इतिहास में यह तीसरी बार है जब एक साल में दो आईसीसी टूर्नामेंट हुए हैं. इससे पहले 2007 और2009 में ऐसा हुआ था. साल 2007 में दो आईसीसी टूर्नामेंट (वनडे और टी20 वर्ल्ड कप) खेले गए थे. लेकिन अलग-अलग टीमें विजेता बनी थी. यहां तक की दोनों टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली टीमें भी अलग-अलग थीं. वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. वहीं टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था.
साल 2009 में भी दो आईसीसी टूर्नामेंट (टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) हुए लेकिन यहां भी अलग-अलग टीमों को जीत नसीब हुई. दोनों टूर्नामेंट की फाइनलिस्ट अलग-अलग थीं. टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुआ था. जबकि फिर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड आमने-सामने थे.
इस साल आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हो चुका है, जिसमें न्यूजीलैंड विजेता रहा था. अब वह टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी है. यानी एक साल में दो आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम तो वह बन चुकी है. टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में जीत दर्ज कर वह एक और इतिहास लिखने की कगार पर है.
Cricket Memories: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट की तीन न भूल पाने वाली भिड़ंत..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)