अगले साल भारत में वर्ल्ड कप ODI फॉर्मेट को बढ़ावा देगा, न्यूजीलैंड के हेड कोच ने किया ये दावा
गैरी स्टीड (Gary Stead) ने कहा कि अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप से इस फॉर्मेट को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि वनडे क्रिकेट अब भी मेरा पसंदीदा फॉर्मेट है.
Gary Stead On ODI Cricket: वनडे क्रिकेट के भविष्य पर लगातार विशेषज्ञ अपनी राय दे रहे हैं. दरअसल, कई पूर्व क्रिकेटरों ने आशंका जताई है कि वक्त के साथ वनडे क्रिकेट खत्म हो जाएगा, लेकिन न्यूजीलैंड पुरुष टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) की राय अलग है. हालांकि, गैरी स्टीड ने कहा कि अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप से इस फॉर्मेट को बढ़ावा मिलेगा. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja) और भारत के रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) सहित कई क्रिकेटर दुनिया भर में बढ़ती टी20 लीग के साथ वनडे क्रिकेट के भविष्य पर सवाल उठा चुके हैं.
'मुझे व्यक्तिगत रूप से अब भी वनडे क्रिकेट पसंद'
न्यूजीलैंड पुरुष टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि "मुझे व्यक्तिगत रूप से अभी भी एक दिवसीय प्रारूप पसंद है. मुझे लगता है कि यह टेस्ट मैच क्रिकेट का एक बड़ा मिश्रण है, जहां आपको कुछ कठिन दौरों को खत्म करना पड़ता है और टी20 क्रिकेट का उत्साह भी होता है और मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट के कौशल ने एकदिवसीय स्कोरिंग को फिर से एक और स्तर पर पहुंचा दिया है."
'वनडे क्रिकेट में हमारी टीम काफी सफल'
गैरी स्टीड (Gary Stead) ने कहा कि हमारी टीम वनडे क्रिकेट में काफी सफल रही है. हम साल 2015 और 2019 में फाइनल तक पहुंचे हैं. साथ ही उन्होंने आगामी दिनों में अपनी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई. गौरतलब है कि अगला वर्ल्ड कप (World Cup 2023) साल 2023 के नवंबर महीने में खेला जाएगा. भारत साल 2023 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. दरअसल, भारत ने इससे पहले साल 2011 में 50 ओवर वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. उस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम विजेता बनी थी.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI: शुभमन गिल ने जड़ा 104 मीटर लंबा छक्का, शॉट देख हर कोई रह गया हैरान