IND vs NZ, 1st ODI Match Report: भारत ने पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 10 रन से हरा दिया है. न्यूजीलैंड के सामने 350 रनों का लक्ष्य था, लेकिन कीवी टीम 49.2 ओवर में महज 337 रन बना सकी. न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने तूफानी पारी खेली. माइकल ब्रेसवेल 78 गेंदों पर 140 रन बनाकर वापस लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 10 छक्के जड़े. इसके अलावा मिचेल सैंटनर ने 45 गेंदों पर 57 रनों की अहम पारी खेली.
माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर ने पलटा मैच
न्यूजीलैंड की टीम 131 रनों पर 6 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. उस वक्त ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम आसानी से मैच हार जाएगी, लेकिन माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर ने शानदार खेल दिखाया. माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर के बीच 163 रनों की तेज पार्टनरशिप हुई. दोनों खिलाड़ियों की पार्टनरशिप ने मैच का रूख बदल दिया. हालांकि, डेथ ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की. इस तरह टीम इंडिया ने 10 रन से पहला मैच जीतकर 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.
ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 55 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा कुलदीप यादव को 2 कामयाबी मिली. कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं, शार्दुल ठाकुर को भी 2 सफलता मिली. इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 1 विकेट अपने नाम किया. इससे पहले भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत के लिए शुभमन गिल ने दोहरा शतक बनाया था. शुभमन गिल 208 रन बनाकर पवैलियन लौटे थे.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ 1st ODI Score Live: न्यूजीलैंड की पारी बुरी तरह से लड़खड़ाई, भारत को मिलेगी बड़ी जीत