NZ-Eng Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का एलान हो गया है. कप्तान केन विलियमसन की टीम में वापसी हुई है. विलियमसन नवंबर, 2021 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे हैं. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज जून में खेली जाएगी. 


सेलेक्टर्स ने टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. इस साल टी20 और वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को टीम में जगह मिली है. विकेटकीपर कैम फ्लेचर, पेसर ब्लेयर टिकनर और ओपनर हैमिश रदरफोर्ड को 20 सदस्यीय टीम में जगह मिली है. 


इसके अलावा स्पिनर रचिन रवींद्र की भी टीम में वापसी हुई है. टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ड और हेनरी निकलस टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 जून से होगी. सीरीज का पहला मैच एतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.


बता दें कि कीवी टीम ने पिछले साल भी इंग्लैंड का दौरा किया था. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में उसने 1-0 से जीत हासिल की थी. इंग्लैंड को हराने के बाद न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत को शिकस्त दी थी. WTC फाइनल में कीवी टीम का हिस्सा रहे 15 खिलाड़ियों में से 13 खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है. 


टेस्ट सीरीज के लिए कीवी टीम- केन विलियमसन, टॉम ब्लैंडल, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, डेवन कॉन्वे, डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, कैमरन फ्लेचर, मैट हैनरी, काइल जैमिसन, टॉम लैथम, डैरल मिचेल, हेनरी निकोलस, एजाज, रचिन रवींद्र, हैमिश रदरफोर्ड, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर और विल यंग. 


ये भी पढ़ें- IPL-15: जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंची पंजाब किंग्स, गुजरात के प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार बढ़ा


IPL 2022: गुजरात की हार के बाद ऐसी है प्वाइंट्स टेबल, इन टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय!