Nathan Smith Catch: नई साल यानी 2025 की शुरुआत हुए अभी सिर्फ 08 ही दिन गुजरे हैं कि मानिए इस साल का 'कैच ऑफ द ईयर' यानी बेस्ट कैच लपक लिया गया. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी नाथम स्मिथ ने कमाल का कैच लेकर सभी को हैरान कर दिया. कीवी खिलाड़ी ने मानिए इस साल का सबसे बेस्ट कैच लपक लिया. इस कैच का वीडियो न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड यानी BLACKCAPS की तरफ से सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया गया. 


न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे बुधवार (08 जनवरी) को खेला गया. इसी मैच के दौरान नाथन स्मिथ ने कैच लपका. वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओरूर्के ने श्रीलंका के ईशान मलिंगा को गेंद फेंकी, जिस पर उन्होंने कदम पीछे हटाकर शॉट खेलना चाहा. गेंद पीछे की तरफ हवा में गई. गेंद को हवा में देखकर नाथन स्मिथ एक लंबी दौड़ लगाते हैं. 


जब नाथन को एहसास होता है कि सिर्फ दौड़ से काम नहीं चलेगा, तो वह एक लंबी छलांग लगाकर कैच लपक लेते हैं. इस तरह नाथन का कैच वाकई देखने लायक था. वीडियो में स्लो मोशन में भी नाथन के कैच को दिखाया गया, जिसमें साफ तौर पर दिखा कि उन्होंने कितनी लंबी छलांग लगाई. बताते चलें कि शानदार कैच लेने वाले नाथन स्मिथ बल्लेबाजी में पूरी तरह फ्लॉप नजर आए. वह गोल्डन डक पर पवेलिन लौटे. 






न्यूजीलैंड ने जीता मैच 


श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया दूसरा वनडे बारिश के कारण 37-37 ओवर का खेला गया. मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  255/9 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे रचिन रवींद्र सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 63 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 79 रन बनाए. इसके अलावा मार्क चैंपमैन ने फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम 30.2 ओवर में सिर्फ 142 रनों पर ऑलआउट हो गई. 


 


ये भी पढ़ें...


ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद कोहली-रोहित पर गिरेगी गाज? BCCI ने ले लिया फैसला?