SL vs NZ: रोमांचक मोड़ पर पंहुचा गाले टेस्ट, श्रीलंका को चाहिए 2 विकेट तो न्यूजीलैंड को बनाने हैं 68 रन
SL Vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड की सारी उम्मीदें रचिन रवीन्द्र पर टिकीं हैं. रचिन रवीन्द्र 158 गेंदों पर 91 रन बनाकर नॉटआउट हैं. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 68 रन बनाने हैं. वहीं, श्रीलंका को 2 विकेट चाहिए
![SL vs NZ: रोमांचक मोड़ पर पंहुचा गाले टेस्ट, श्रीलंका को चाहिए 2 विकेट तो न्यूजीलैंड को बनाने हैं 68 रन New Zealand Need 68 Runs While Sri Lanka 2 Wickets On 5th Day Of 1st Test SL Vs NZ Latest Sports News SL vs NZ: रोमांचक मोड़ पर पंहुचा गाले टेस्ट, श्रीलंका को चाहिए 2 विकेट तो न्यूजीलैंड को बनाने हैं 68 रन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/23/14021ff2ab592add25c3357c89fe66871727062235604428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SL Vs NZ 1st Test, 5th Day: गाले टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. इस टेस्ट के आखिरी दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 68 रन बनाने हैं. वहीं, श्रीलंका को 2 विकेट चाहिए. इस वक्त न्यूजीलैंड की सारी उम्मीदें रचिन रवीन्द्र पर टिकीं हैं. रचिन रवीन्द्र 158 गेंदों पर 91 रन बनाकर नॉटआउट हैं. न्यूजीलैंड के सामने 275 रनों का लक्ष्य है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 8 विकेट पर 207 रन है. रचिन रवीन्द्र के साथ अजाज पटेल क्रीज पर हैं.
अब तक श्रीलंका के लिए रमेश मेंडिस और प्रभात जयसूर्या सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. रमेश मेंडिस और प्रभात जयसूर्या ने 3-3 विकेट झटके हैं. रमेश मेंडिस ने 25 ओवर में 83 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. जबकि प्रभात जयसूर्या ने 29 ओवर में 66 रन देकर 3 विकेट झटके हैं. इसके अलावा असिथा फर्नांडो और धनंजय डी सिल्वा को 1-1 कामयाबी मिली है.
अब तक गाले टेस्ट में क्या-क्या हुआ?
इससे पहले श्रीलंका की दूसरी पारी 309 रनों पर सिमटी. श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में दिमुथ करूणारत्ने ने सबसे ज्यादा 127 गेंदों पर 83 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाए. दिनेश चांदीमल ने 150 गेंदों पर 61 रनों की अहम पारी खेली. जबकि अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने 11 गेंदों पर 50 रनों का योगदान दिया. धनंजय डी सिल्वा ने 77 गेंदों पर 40 रनों की उपयोगी पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए अजाज पटेल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. विलियम ओरूके को 3 कामयाबी मिली. इसके अलावा मिचेल सैंटनर ने 1 विकेट अपने नाम किया. बताते चलें कि श्रीलंका ने पहली पारी में 305 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 340 रन बनाए. इस तरह कीवी टीम को 35 रनों की बढ़त मिली. जिसके जवाब में श्रीलंका ने दूसरी पारी में 309 रनों का स्कोर बनाया.
ये भी पढ़ें-
AFG vs SA: 'क्लीन स्वीप' होने से बची दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान को तीसरा वनडे हराकर बचाई 'इज्जत'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)