New Zealand New Central Contract 2024-25: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने 2024-25 सीजन के लिए अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की घोषणा कर दी है, जिसमें 20 खिलाड़ी शामिल हैं. इस लिस्ट की खास बात यह है कि ऑलराउंडर नाथन स्मिथ और जोश क्लार्कसन को पहली बार शामिल किया गया है. ये दोनों डेवोन कॉनवे और फिन एलन की जगह लेंगे. इसके अलावा केन विलियमसन और ट्रेंट बोल्ट को इस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा गया है.


स्मिथ और क्लार्कसन को क्यों मिला मौका?
नाथन स्मिथ और जोश क्लार्कसन के शामिल होने से इस बार न्यूजीलैंड की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल खिलाड़ियों की संख्या 20 हो गई है. इसमें खास बात यह है कि डेवोन कॉनवे और फिन एलन ने पिछले महीने कॉन्ट्रैक्ट लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद इन दोनों की जगह खाली हो गई थी. इन दो नए खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने उन्हें इस इस खास लिस्ट में जगह दिलाई है.


न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "स्मिथ और क्लार्कसन दोनों ने अपने पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को सही मायने में हासिल किया है और हम उम्मीद करते हैं कि दोनों खिलाड़ी आने वाले महीनों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा प्रभाव डालेंगे."






स्मिथ और क्लार्कसन ने अपने प्रदर्शन से जीता बोर्ड का दिल
नाथन स्मिथ और जोश क्लार्कसन को घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर यह मौका मिला है. स्मिथ ने हाल ही में खेले गए प्लंकेट शील्ड सीजन में वेलिंगटन के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं, जोश क्लार्कसन ने पिछले एक साल में न्यूजीलैंड के लिए नौ इंटरनेशनल व्हाइट-बॉल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीन वनडे और छह टी20 मैचों में हिस्सा लिया. उनका इंटरनेशनल डेब्यू पिछले साल के अंत में डुनेडिन में बांग्लादेश के खिलाफ हुआ था, जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा साबित की थी.


बता दें कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने की वजह से स्टार ओपनर फिन एलन और डेवोन कॉन्वे ने पहले ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने से मना कर दिया था. वहीं ट्रेंट बोल्ट पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होना नहीं चाहते हैं. इसके अलावा केन विलियमसन ने भी खुद को इससे दूर रखा था, क्योंकि वह लगातार देश के लिए नहीं खेल पा रहे हैं.


न्यूजीलैंड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 लिस्ट


टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ'रूर्क, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग.


यह भी पढ़ें:
Farhan Ahmed: 16 साल के फरहान अहमद ने रचा इतिहास, 5 विकेट लेकर बना डाला बड़ा रिकॉर्ड