IND vs NZ: भारत में सिर्फ न्यूजीलैंड ही डिफेंड कर पाती है 200 से कम का स्कोर, चार बार हुआ यह कमाल
New Zealand T20I Records in India: न्यूजीलैंड के अलावा अन्य कोई भी टीम भारत में भारत के खिलाफ 200 रन से कम का स्कोर डिफेंड नहीं कर पाई है.
IND vs NZ 1st T20I: रांची में शुक्रवार (28 जनवरी) को खेले गए टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से शिकस्त दी. न्यूजीलैंड ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए थे, जवाब में भारतीय टीम महज 155 रन ही बना सकी. यह चौथी बार था जब कीवी टीम ने टी20 मैच में भारतीय सरज़मीं पर टीम इंडिया के खिलाफ 200 से कम का स्कोर डिफेंड किया. न्यूजीलैंड के अलावा अन्य कोई भी टीम भारत में आज तक एक बार भी ऐसा नहीं कर पाई है.
रांची से पहले इन तीन मौकों पर न्यूजीलैंड ने किया करिश्मा
चेन्नई 2012: न्यूजीलैंड ने सितंबर 2012 में पहली बार भारत में भारत के खिलाफ 200 से कम का स्कोर डिफेंड किया था. चेपॉक स्टेडियम में खेले गए टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए थे, जवाब में भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में 166 रन ही बना सकी थी.
नागपुर 2016: मार्च 2016 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नागपुर में हुए ग्रुप-2 के एक मुकाबले में न्यूजलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 126 रन बनाए थे, इसके बावजूद वह इस स्कोर को डिफेंड करने में सफल रही थी. कीवी गेंदबाजों ने यहां भारतीय टीम को महज 79 रन पर ऑलआउट कर दिया था.
राजकोट 2017: नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए थे, जवाब में भारतीय टीम महज 156 रन ही बना सकी थी. कीवी टीम ने यहां 40 रन से एकतरफा जीत दर्ज की थी.
रांची 2023: न्यूजीलैंड ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवॉन कॉनवे (52) और डेरिल मिचेल (59) के अर्धशतकों की बदौलत 176 रन का स्कोर खड़ा किया, जवाब में भारतीय टीम निर्धारित ओवर तक 155 रन ही बना सकी. भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर (50) और सूर्यकुमार यादव (47) ही कीवी गेंदबाजों के सामने चुनौती पेश कर पाए.
यह भी पढ़ें...