IND vs NZ: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के इस तेज़ गेंदबाज़ ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
यह 29 साल का गेंदबाज आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा था. उनका मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अगर वह टीम का हिस्सा होते तो न्यूजीलैंड का प्रदर्शन और बेहतर हो सकता था.
India vs New Zealand: 2021 टी20 विश्व कप में रविवार, 31 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच से पहले कीवी टीम के तेज़ गेंदबाज़ एडम मिल्ने ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, मिल्ने को उम्मीद है कि रविवार को भारत के खिलाफ मैच में वह अपनी लय का फायदा उठाते हुए अंतर पैदा करने में सफल रहेंगे. बता दें कि मिल्ने को चोटिल लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टीम में शामिल किया गया है.
मिल्ने टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल थे, लेकिन फर्ग्यूसन के चोटिल होने के बाद उन्हें मुख्य टीम में मौका मिला है. वह मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल होने वाले थे. लेकिन मैदान पर पहुंचने पर पता चला कि आईसीसी से उन्हें चोटिल खिलाड़ी की जगह टीम में शामिल करने के लिये मंजूरी नहीं दी थी.
भारत के खिलाफ मैच से पहले मिल्ने ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "हां मुझे निश्चित रूप से ऐसा लगता है कि यह मेरे लिए लंबे समय से क्रिकेट में लगातार सबसे अच्छा दौर रहा है. मैं इस लय का अधिकतम लाभ उठाना चाहूंगा और इस समय का अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखते हुए अपने खेल में और सुधार करना चाहूंगा. मैं यहां (टी20 विश्व कप) गेंद के साथ अंतर पैदा करने और वास्तव में यह साबित करने के लिए उत्साहित हूं कि यह समय मेरे लिए प्रभावशाली है."
गौरतलब है कि मिल्ने ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, इंग्लैंड की वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट और द हंड्रेड जैसे छोटे फॉर्मेट के फ्रेंचाइजी आधारित लीग्स में शानदार प्रदर्शन किया है. यह 29 साल का गेंदबाज हाल ही में खत्म हुई इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का हिस्सा था. उनका मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अगर वह टीम का हिस्सा होते तो न्यूजीलैंड का प्रदर्शन और बेहतर हो सकता था. न्यूजीलैंड की टीम यह मैच पांच विकेट से हार गयी थी.
मिल्ने ने कहा, "आईपीएल के दौरान जिस तरह की पिचें थी उस पर ध्यान दें तो तेज गेंदबाजों को असमान उछाल मिल रही थी. इससे बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. मेरे होने से शायद टीम थोड़ी और मजबूत होती. हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन पाकिस्तान की टीम ने आखिरी ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की थी."