India vs New Zealand ODI Series: न्यूजीलैंड ने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम में बदलाव किया है. टीम के घातक गेंदबाज एडम मिल्ने पूरी तरह फिट न होने की वजह से दौरे से हट गए हैं. भारत के खिलाफ होम सीरीज के दौरान मिल्ने की हैमस्ट्रिंग में समस्या आ गई थी. उनकी जगह न्यूजीलैंड टीम में ब्लेयर टिकनर को शामिल किया गया है. वह मौजूदा समय में पाकिस्तान दौरे पर कीवी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. साल 2022 में वनडे डेब्यू करने वाले ब्लेयर टिकनर ने वनडे में 9 विकेट लिए हैं.


भारत और पाकिस्तन की वनडे सीरीज से बाहर


हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से एडम मिल्ने ठीक से ट्रेनिंग नहीं कर पाए हैं. वह अपनी फिटनेस को लेकर कन्फर्म नहीं है. इसलिए उन्होंने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. मिल्ने रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं. क्योंकि न्यूजीलैंड को 16 दिन में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ 6 एकदिवसीय मैच खेलने हैं. चयनकर्ता गेविन लार्सन के मुताबिक, यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया है. 


उनके मुताबिक, यह निर्णय लेना आसान नहीं रहा. उन्होंने आगे कहा, आगामी दौरे के लिए वह हमारे प्रमुख गेंदबाज थे. उनसे बात करने के बाद हम इस पर सहमत हुए कि दौरे से पहले की जाने वाली उनकी तैयारी एकदिवसीय सीरीज के लिए पर्याप्त नहीं होगी. टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज कराची में खेलेगी. इसके बाद कीवी टीम एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत का रुख करेगी.


भारत-पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजलैंड की वनडे टीम:


केन विलियमसन (कप्तान, केवल पाकिस्तान वनडे सीरीज के लिए), टॉम लाथम (कप्तान, केवल भारत वनडे सीरीज के लिए), फिन एलन, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन (केवल भारत के लिए), डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी (केवल भारत के लिए), लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, ब्लेयर टिकनर, डारेल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (केवल पाकिस्तान के लिए).


यह भी पढ़ें:


Rishabh Pant Injury: हॉस्पिटल में आराम नहीं कर पा रहे ऋषभ पंत, मिलने वालों से परेशान हुआ परिवार


IND vs AUS: एश्टन एगर ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट खेलने की जताई मंशा, 5 साल बाद वापसी पर क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर? जानिए