AUS Vs NZ: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को शनिवार को रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड के लिए एक और राहत की खबर है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फग्र्यूसन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव पाया गया है. शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे के बाद लॉकी फग्र्यूसन को गले में शिकायत हुई थी.


फग्र्यूसन ने गले में शिकायत के तुरंत बाद इसकी जानकारी टीम मैनेजमेंट को दी. इसी कारण उन्हें कोरोनावायरस के डर से 24 घंटे के लिए एकांतवास में रखा गया. हालांकि अब टेस्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद फग्र्यूसन को न्यूजीलैंड जाने की इजाजत मिल गई है. फग्र्यूसन शनिवार को ही न्यूजीलैंड वापस लौटेंगे.



कोरोनावायरस के कारण ही दोनों देशों के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज रद्द की जा चुकी है. पहला वनडे शुक्रवार को खेला गया था जिसमें मेजबान आस्ट्रेलिया ने 71 रनों से जीत हासिल की थी. इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, "पहले वनडे के बाद गले में शिकायत के चलते स्वास्थ नियमों को ध्यान में रखते हुए फग्र्यूसन को अगले 24 घंटे के लिए टीम होटल में ही एकांतवास में रखा गया है."


इससे पहले गुरुवार को आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का भी कोरोनावायरस का टेस्ट हुआ था जो नकारात्मक आया था.


शुक्रवार को दोनों देशों के बीच पहला वनडे कोरोना वायरस की वजह से बिना दर्शकों के ही खेला गया था. अब दोनों देशों के बीच दोबारा इस सीरीज का आयोजन कब होगा इसकी कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है.


AUS Vs NZ: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को रद्द किया