Coronavirus टेस्ट के बाद स्टार खिलाड़ी ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, इस बात को बताया जरूरी
Coronavirus: न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी को कोरोनावायरस का टेस्ट करवाना पड़ा था. हालांकि उन्हें सिर्फ मामूली जुकाम पाया गया.

Coronavirus: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फुर्ग्युसन ने कोरोनावायरस टेस्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. फुर्ग्युसन ने कहा है कि उन्हें बस जुकाम हुआ था. हालांकि फुर्ग्युसन ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अपने आप को 24 घंटे के लिए टीम से अलग करने के मैनेजमेंट के फैसले का बदलाव किया है.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 13 मार्च को खेला गया था. इस मैच के बाद ही फुर्ग्युसन को होटल में 24 घंटे के लिए टीम से अलग कर दिया गया. हालांकि शनिवार को कोरोनावायरस टेस्ट नेगेटिव आने के बाद लॉकी ने अपने देश में वापसी की. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को भी शनिवार को टालने का फैसला किया गया था.
फुर्ग्युसन ने कहा, ''शनिवार को कुछ टेस्ट होने के बाद ही मुझे मालूम चला कि मुझे सिर्फ जुकाम हुआ है. अब मैं वापस अपने घर आ चुका हूं और मुझे काफी अच्छा लग रहा है.'' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें केवल जुकाम की वजह से अत्तहिय्यात के तौर पर कोरोनावायरस के टेस्ट करवाने पड़े.
लॉकी फुर्ग्युसन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का भी कोरोनावायरस टेस्ट हुआ था. केन रिचर्डसन का कोरोनावायरस टेस्ट भी नेगेटिव पाया गया. हालांकि कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोनों देशों के बीच की सीरीज को रद्द करके खिलाड़ियों को घर वापस भेजने का फैसला किया.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दिसंबर-जनवरी में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. हालांकि अब वनडे सीरीज को टालने के बाद बोर्ड ने नई तारीखों का एलान नहीं किया है.
AUS Vs NZ: न्यूजीलैंड के लिए राहत, नेगेटिव पाया गया स्टार खिलाड़ी का कोरोना वायरस टेस्ट AUS Vs NZ: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को रद्द कियाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

