NZ vs PAK Live Streaming & Squad: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. रविवार को सीरीज का पहला टी20 खेला जाएगा. दोनों टीमें क्राइस्टचर्च में आमने-सामने होंगी. न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी माइकल ब्रेसवेल करेंगे, क्योंकि इस समय नियमित कप्तान मिचेल सैंटनर आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस कैंप के साथ जुड़े हैं. कीवी टीम में तेज गेंदबाज मैट हैनरी की वापसी हुई है. इसके अलावा पहले 3 टी20 मैचों में विलियम ओरूके और काइली जेमिसन न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा होंगे. वहीं, जैक फॉल्क और मैट हैनरी चौथे और पांचवे टी20 में खेलेंगे. साथ ही अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन पूरे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.
वहीं, पाकिस्तान की कप्तानी सलमान अली आगा करेंगे. मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा तकरीबन 8 महीने बाद ऑलराउंडर शादाब खान की वापसी हुई है. इस सीरीज में शादाब खान पाकिस्तान के उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शादाब खान नजर आए थे, लेकिन लचर प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
भारत में कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत में क्रिकेट फैंस न्यूजीलैंड-पाकिस्तान टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग कब, कहां और कैसे देख पाएंगे? इस सीरीज की लाइव ब्रॉडकास्टिंग भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगी. इसके अलावा सोनी लिव एप पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. सोनी लिव एप के अलावा फैनकोड और प्राइम वीडियो पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होंगा. वहीं, दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार सुबह 6.45 बजे शुरू होगा.
पाकिस्तान सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड-
माइकल ब्रेसवेल, फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मिच हे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, विल ओ'रुरके, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सेफ़र्ट और ईश सोढ़ी.
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड-
सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम और उस्मान खान.
ये भी पढ़ें-