मार्टिन गप्टिल ने याद किया महेद्र सिंह धोनी का 2019 का रन आउट, बोले- धोनी सिर्फ थोड़ा ही दूर थे
MS Dhoni Run Out 2019: न्यूज़ीलैंड के स्टार टीम साउदी, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के रन आउट को याद कर प्रतिक्रिया दी.
MS Dhoni Run Out 2019: टीम इंडिया अपने अगले दौरे के लिए न्यूज़ीलैंड पहुंच चुकी है. इस दौरे की शुरुआत 18 नवंबर से होनी है. वहीं, दौरे का आखिरी मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा. दौरे में 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. इस सीरीज़ से पहले एमेजॉन प्राइम ने एक टीज़र रिलीज़ किया है, जिसमें मार्टिन गप्टिल महेंद्र सिंह धोनी के 2019 के रन आउट की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उस रन आउट से पूरा मैच पलट गया था और टीम इंडिया हार गई थी. इस टीज़र में गप्टिल के अलावा केन विलियमसन समेत कई खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं.
विलियमसन ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि मैं मिड ऑफ पर खड़ा था, जहां मैं अक्सर खड़ा होता हूं. यह साफ तौर पर उस मैच में काफी महत्वपूर्ण मोड़ था. मार्टिन गुप्टिल ने इतनी दूरी से सीधे थ्रो मारकर अविश्वसनीय रन आउट किया. यह ज़ाहिर तौर पर एक बड़ा विकेट था जिसने निश्चित रूप से हमें लाइन पार कर मैच जीतने का चांस दिया था.”
यह डायरेक्ट होना चाहिए था
गप्टिल ने प्रोमो में बात करते हुए कहा, “कॉलिन डी ग्रैंडहोम वहीं पर था लेकिन यह एक डायरेक्ट हिट होना चाहिए था और मुझे लगता है कि वह थोड़ी ही दूर थे. अगर कॉलिन डी ग्रैंडहोम इसे लेता तो वह (धोनी) सुरक्षित होता इसलिए इसे सीधे हिट होना चाहिए था. यह खेल का नरक था.”
विकेटकीपर टॉम लाथम ने बताया, “मैं कहां था? मुझे स्टंप के पीछे होना चाहिए था, लेकिन मैं गेंद का पीछा कर रहा था. गप्टिल ने गेंद मुझसे पहले पकड़ ली तो मैं उम्मीद कर रहा था कि स्टंप पर कोई होगा लेकिन वह स्टंप को डायरेक्ट हिट करने में सफल रहा.”
the run-out that's etched in the mind of every Indian 💔
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 14, 2022
get the Kiwi perspective on it, and watch more iconic moments get added to #NZvIND history: 18-30 Nov, live & exclusive only on Prime Video#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/y8CaMMynUN
धोनी तक सब संभव है
टिम साउदी ने इस पर कहा, “इस तरह से गुप्टिल के लिए इतनी दूर से स्टंप हिट करने में सफल होना काफी खास था. जिन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ खेला है, वो जानते हैं कि जब तक वो वहां हैं तक कुछ भी संभव है. जब तक वो वहां थे भारत के पास मौका था इसलिए यह खेल में एक बड़ा पल था और शायद एक तरह का अंतिम टुकड़ा भी था, जिसे दूर जाना था. इसे इस तरह से हासिल करना बहुत खास था.
ये भी पढ़ें....
मुंबई इंडियंस के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं पोलार्ड, फाइनल में खेली हैं धमाकेदार पारियां