न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने संकेत दिए हैं कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ दो जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट की तारीखें आईपीएल 2021 के नॉकआउट स्टेज से टकराती हैं, तब भी वो अपने सभी खिलाड़ियों को दुनिया की इस सबसे बड़ी टी20 लीग में खेलने से नहीं रोकेगा. रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल में हिस्सा लेने वाले न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं.
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन, तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, विकेटकीपर बल्लेबाज़ टिम सीफर्ट और ऑफ स्पिनर मिशेल सैंटनर को आईपीएल के 14वें सीज़न में खेलना है. इनके अलावा गुरुवार को होने वाली नीलामी में भी न्यूजीलैंड के 20 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसमें टिम साउथी और काइल जैमीसन जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.
अप्रैल के दूसरे हफ्ते से शुरू हो सकता है आईपीएल का आगामी सीज़न
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीए के आगामी सीज़न की अप्रैल के दूसरे हफ्ते से शुरू होने की संभावना है. वहीं इसका नॉकआउट स्टेज मिड जून में खेला जा सकता है. वहीं न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे पर पहला टेस्ट दो जून से लॉर्ड्स में खेला जाना है. हालांकि, न्यूजीलैंड पहले ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई कर चुका है. ऐसे में यह सीरीज उसका हिस्सा नहीं होगी.
बता दें कि न्यूजीलैंड को इंग्लैंड दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके कार्यक्रम की घोषणा पिछले महीने ही हो चुकी है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुछ खिलाड़ियों के नहीं खेल पाने की संभावना के बारे में कहा, "बोर्ड व्यावहारिक रवैया अपनाएगा, क्योंकि ये मैच कार्यक्रम में बाद में जोड़े गये. हम खिलाड़ियों के साथ मिलकर फैसला करेंगे." व्हाइट ने आगे कहा कि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को कब अपनी आईपीएल टीमों से जुड़ना होगा.
माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को मार्च के आखिर में जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में प्रवेश करना होगा, जिसका मतलब है कि वे बांग्लादेश के खिलाफ 28 और 30 मार्च व एक अप्रैल को होने वाले टी20 मैचों में नहीं खेल पाएंगे. साथ ही उनके 20 से 26 मार्च के बीच तीन वनडे मैचों में खेलने की संभावना भी कम है.
यह भी पढ़ें-
IPL Auction: कल होगा आईपीएल 2021 की नीलामी का आयोजन, यहां जानें इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें