इंग्लैंड को उसके घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में मात देने के बाद न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है. हालांकि, अब उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनले में टीम इंडिया का सामना करना रहेगी. शुक्रवार, 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जानिए इस मैच में न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
लाथम और कॉन्वे करेंगे ओपनिंग
ड्वेन कॉन्वे ने इसी महीने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था. यह उनका डेब्यू टेस्ट था. इसके बाद दूसरे टेस्ट में कॉन्वे ने 80 रनों की अहम पारी खेली थी. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय कीवी टीम में जगह दी है. ड्वेन कॉन्वे और टॉम लाथम का फाइनल मुकाबले में ओपनिंग करना तय है.
विलियमसन, टेलर और निकल्स के जिम्मे होगा मिडिल ऑर्डर
केन विलियमसन चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन इस महामुकाबले से पहले वह पूरी तरह फिट हो गए हैं. ऐसे में तीन नंबर पर उनका खेलना तय है. वहीं इसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे रॉस टेलर और हेनरी निकल्स बल्लेबाज़ी करेंगे. इसके बाद अनुभवी बीजे वाटलिंग बतौर विकेटकीपर खेलेंगे.
पांच स्पेशलिस्ट गेंदबाजों को उतार सकते हैं विलियमसन
कप्तान केन विलियमसन भारत के खिलाफ इस महामुकाबले में पांच स्पेशलिस्ट गेंदबाजों को अपनी प्लेइगं इलेवन में जगह दे सकते हैं. एजाज पटेल स्पिन विभाग संभालेंगे. वहीं काइल जैमीसन, टिम साउथी, नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट तेज गेंदबाजी विभाग का हिस्सा होंगे.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
कीवी टीम- ड्वेन कॉन्वे, टॉम लाथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, टिम साउथी, एजाज पटेल, नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट.