New Zealand Playing 11: सेमीफाइनल में ऐसी हो सकती है न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन, इस स्टार खिलाड़ी की वापसी मुश्किल
New Zealand Playing 11: 2023 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार, 15 सितंबर को खेला जाएगा. जानिए इस मैच में न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
![New Zealand Playing 11: सेमीफाइनल में ऐसी हो सकती है न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन, इस स्टार खिलाड़ी की वापसी मुश्किल new zealand playing 11 semi final vs india world cup 2023 new zealand playing xi kane williamson james neesham New Zealand Playing 11: सेमीफाइनल में ऐसी हो सकती है न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन, इस स्टार खिलाड़ी की वापसी मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/30/fc415332093a5955b89a3d99997cf150_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Zealand Playing 11 vs India: 2023 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल कल (बुधवार, 15 नवंबर) भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. 2019 वर्ल्ड कप के समीफाइनल में भी यही दोनों टीमें आमने-सामने थीं, तब कीवी टीम ने भारत को शिकस्त दी थी. ऐसे में टीम इंडिया इस बार हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कीवी टीम का जीत प्रतिशत सिर्फ 25 है. न्यूजीलैंड वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 6 बार सेमीफाइनल में पहुंचा है. वहीं उसे जीत सिर्फ दो बार ही मिली है. 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में कीवी टीम ने फाइनल में प्रवेश किया था.
भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में कीवी टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान केन विलियमसन का खेलना तय है. हालांकि, ऑलराउंडर जेम्स नीशम बाहर ही बैठ सकते हैं. टीम तीन तेज गेंदबाज और एक मुख्य स्पिनर के साथ उतर सकती है. वहीं बाकी 10 ओवर ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल को मिलकर फेंकने होंगे.
ओपनिंग की बात करें तो रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे पारी की आगाज करेंगे. ऐसे में विल यंग को बेंच पर ही बैठना होगा. हालांकि, कॉनवे पहले मैच में शतक लगाने के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. फिर भी टीम नॉकआउट मैच में उनपर ही भरोसा कर सकती है. इसके बाद तीन नंबर पर कप्तान केन विलियमसन का खेलना तय है.
मिडिल ऑर्डर की बात करें तो चार नंबर पर डेरिल मिचेल खेलेंगे. मिचेल न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की सबसे मुख्य कड़ी हैं. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम, फिर ग्लेन फिलिप्स और सात नंबर पर मार्क चैपमैन बल्लेबाजी कर सकते हैं. दरअसल, भारतीय बॉलिंग आक्रामण को देखते हुए न्यूजीलैंड की टीम एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरने का फैसला कर सकती है.
इसके बाद गेंदबाजी की बात करें तो मिचेल सैंटनर मुख्य स्पिनर होंगे. इसके बाद तेज गेंदबाजी विभाग में टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट हो सकते हैं. दरअसल, मैट हेनरी चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में साउथी का प्लेइंग इलेवन में रहना कंफर्म है.
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन और टिम साउथी.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)