विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंची न्यूजीलैंड, जानें क्या है भारत की स्थिति
न्यूजीलैंड ने सोमवार को ही वेस्टइंडीज को पारी और 12 रन से हराया था. उसने पहला टेस्ट भी पारी और 134 रन से जीता था. इस तरह वो टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
![विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंची न्यूजीलैंड, जानें क्या है भारत की स्थिति New Zealand reached number three in World Test Championship table, know what is India's position विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंची न्यूजीलैंड, जानें क्या है भारत की स्थिति](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/06162342/New-Zealand-Team.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने के बाद न्यूजीलैंड 62.5 प्रतिशत अंकों के साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत, न्यूजीलैंड अब चार सीरीज में पांच मैच जीत चुका है और अब उसके 300 अंक हो गए हैं.
कोरोना वायरस महामारी के कारण कई सीरीज और मैच पूरे नहीं किए जा सकते हैं. इसे देखते हुए आईसीसी ने हाल में ओवरऑल प्वाइंट के बजाय नई अंक प्रणाली लागू की थी. ऑस्ट्रेलिया 82.2 अंकों के साथ टॉप पर है जबकि भारत 75 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड 60.8 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप-4 में है.
अगले साल जून में होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अंकतालिका में टॉप-2 टीमें खेलेगी.
न्यूजीलैंड ने सोमवार को ही वेस्टइंडीज को पारी और 12 रन से हराया था. उसने पहला टेस्ट भी पारी और 134 रन से जीता था. न्यूजीलैंड को अब पाकिस्तान के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर भारत 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी टेस्ट हार जाता है और न्यूजीलैंड पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले दोनों टेस्ट जीत लेती है, तो न्यूजीलैंड आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइं टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी.
कोविड-19 के कारण टेस्ट चैपियनशिप के कई मैच रद्द हो गए हैं, जिसके बाद आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट सिस्टम का नियम बदल दिया है. हालांकि, अगर कोरोना महामारी के कारण मैच रद्द नहीं होते, तो भारत का फाइनल खेलना लगभग तय माना जा रहा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)