IND vs NZ: भारतीय गेंदबाजों का कमाल, सिर्फ 108 पर सिमटी कीवी टीम, दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके आठ बल्लेबाज़
Raipur ODI: पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम महज 108 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 जबकि हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट झटके.
IND vs NZ, 2nd ODI: रायपुर वनडे में न्यूजीलैंड की टीम महज 108 रनों पर सिमट गई. इस तरह टीम इंडिया को मैच और सीरीज जीतने के लिए 109 रनों का लक्ष्य मिला है. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. मेहमान टीम को पहला झटका फिन एलन के रूप में लगा. उस वक्त टीम का खाता तक नहीं खुला था. न्यूजीलैंड की आधी टीम 15 रनों पर पवेलियन लौट चुकी थी. इसके बाद न्यूजीलैंड कभी झटके से नहीं उबर सका.
टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सके कीवी बल्लेबाज
हालांकि, न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने जज्बा जरूर दिखाया. ग्लेन फिलिप्स 52 गेंदों पर 36 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे. इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल 30 गेंदों पर 22 और मिचेस सैंटनर ने 39 गेंदों पर 27 रन बनाए. वहीं, न्यूजीलैंड के बाकी बल्लेबाज सस्ते में चलते बने. भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 18 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
मोहम्मद शमी के अलावा हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर को 2-2 कामयाबी मिली. जबकि मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली. हार्दिक पांड्या ने 6 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं, वाशिंगटन सुंदर ने 3 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. बहरहाल, टीम इंडिया के सामने मैच और सीरीज जीतने के लिए 109 रनों की दरकार है. भारतीय टीम मे पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 12 रनों से हराया था. गौरतलब है दोनों टीमों के बीच यह मैच रायपुर में खेला जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ: उमरान मलिक की जगह शार्दुल ठाकुर क्यों? टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच ने दिया जवाब