NZ vs BAN: ग्लेन फिलिप्स ने कर दिया वो काम, जिसे ICC पूरी तरह कर चुकी है बैन; जानें फिर क्या हुआ एक्शन
Glenn Phillips: बांग्लादेश दौरे पर मौजूद न्यूज़ीलैंड की टीम मेज़बान के खिलाफ पहला टेस्ट खेल रही है, जिसमें कीवी ऑलराउंडर ने वो हरकत कर दी, जिसे आईसीसी पहले ही बैन कर चुकी है.
Glenn Phillips Applying Saliva On: इन दिनों न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मुकाबला सिलहट में खेला जा रहा है. मुकाबले के तीसरे दिन न्यूज़ीलैंड के ग्लेन फिलिप्स वो हरकत करते हुए पाए गए, जिसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने पहले ही पूरी तरह बैन कर दिया है. दरअसल मुकाबले के तीसरे दिन ग्लेन फिलिप्स को गेंद पर सलाइवा लगाते हुए दखे गया, जो स्थाई रूप से बैन हो चुका है.
कोराना काल के दौरान आईसीसी ने एतिहयात के तौर पर सलाइवा को अस्थाई रूप से बैन किया था. लेकिन फिर आईसीसी ने सलाइवा पर पूरी तरह से स्थाई बैन लगा दिया था. लेकिन अब, ग्लेन फिलिप्स को गेंद पर सलाइवा का इस्तेमाल करते हुए देखा गया. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन फिलिप्स ने सलाइवा का उपयोग किया.
फिलिप्स जब 34वें ओवर में नजमुल हुसैन शंटो के खिलाफ बॉलिंग के लिए आए, तो उन्होंने ओवर शुरू करने के बाद दूसरी गेंद से पहले एक नहीं, बल्कि दो बार गेंद पर सलाइवा लगाया. सलाइवा बैन के बाद खिलाड़ी अक्सर अपने चेहर पर निकलने वाले पसीने के इस्तेमाल से गेंद को शाइन करते हैं.
वहीं फिलिप्स के सलाइवा लगाने पर फील्ड पर मौजूद अंपायर्स ने उन पर कोई एक्शन नहीं लिया. घटना के वक़्त एहसान रजा और पॉल रीफेल ऑनफील्ड अंपायर थे. 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' के मुताबिक आईसीसी ने इस बात पर बोलने से मना कर दिया. आगे कहा गया कि फील्ड पर होने वाले मुद्दों से मैच अधिकारी निपटेंगे.
Did Glenn Phillips use saliva to shine the ball?🤔
— FanCode (@FanCode) November 30, 2023
.
.#BANvNZ pic.twitter.com/NjYGLkVt6S
तीन दिन के बाद ऐसा रहा न्यूज़ीलैंड-बांग्लादेश मुकाबले का हाल
तीन खत्म होने के बाद बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है और उन्होंने 205 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. तीसरा दिन खत्म होने के बाद नजमुल हुसैन शंटो 104 और मुश्फिकुर रहीम 43 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश अपनी पहली पारी में 310 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद न्यज़ीलैंड अपनी पहली पारी में 317 रनों पर सिमटी. फिर अपनी दूसरी पारी के लिए उतरी बांग्लादेश ने तीसरा दिन खत्म होने तक 3 विकेट पर 212 रन स्कोर कर लिए हैं.
ये भी पढ़ें...
PV Sindhu: बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ने भी किया मतदान, पढ़ें फोटो शेयर कर क्या लिखा कैप्शन