Matt Henry Injured: श्रीलंका के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. इस दौरे से पहले न्यूज़ीलैंड को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी (Matt Henry) चोटिल हो गए हैं. 31 वर्षीय मैट हैनरी के पेट में खिंचाव (Abdominal strain) की समस्या हुई. हेनरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते दूसरे टेस्ट मैच में चोट लगी थी. अब हेनरी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के बाद घर लौट जाएंगे. उन्हें इस सीरीज़ के बाद पाकिस्तान और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेलनी थी.
पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ की शुरुआत 9 जनवरी से होगी. वहीं सीरीज़ का आखिरी मैच 13 जनवरी को खेला जाएगा. इसके बाद टीम भारत दौरा करेगी. जहां 18 जनवरी से वनडे सीरीज़ का आगाज़ होगा. वहीं सीरीज़ का आखिरी मैच 24 जनवरी को खेला जाएगा. फिर टी20 सीरीज़ की शुरुआत होगी. हेनरी भारत और पाकिस्तान दोनों ही वनडे सीरीज़ों में कीवी टीम का हिस्सा थे. अब वो दोनों ही सीरीज़ से टीम से बाहर हो गए हैं. हालांकि, अभी किसी खिलाड़ी को टीम में उनकी जगह रिप्लेस नहीं किया गया है.
क्यों लगी चोट कोच गैरी स्टीड ने दिया जवाब
गैरी स्टीड ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “पिछले 12 दिन खेलना मुश्किल रहा है (10 दिन कराची में) और यह पूरे दिन रहा जब मौसम में कोई ब्रेक नहीं लगा. इसलिए जब आप हर टेस्ट मैच में आठ सत्र तक मैदान पर होते हो तो मुझे लगता है कि खिलाड़ियों पर स्वाभाविक रूप से टूट-फूट (चोट) होती है.”
कमज़ोर हुई टीम
मैट हेरनी के बाद कीवी टीम और कमज़ोर दिखाई दे रही है. भारत-पाक सीरीज़ के लिए टीम लगातार कमज़ोर होती जा रही है. इस हफ्ते की शुरुआत में एडम मिल्ने ने हैमस्ट्रिंग चोट के बाद अपनी तैयारियों को लेकर चिंताओं का हवाला देते हुए हटने का फैसला किया था.
ये भी पढ़ें...