ICC Player Of The Month For October: न्यूज़ीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र 2023 में अपने करियर का पहला वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने अपनी बैटिंग से लोगों को दीवाना बना लिया. अब उन्होंने अक्टूबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player Of The Month) का खिताब जीत लिया. रचिन ने भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह और साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डिकॉक को पछाड़ ये अवॉर्ड अपने नाम किया.
अक्टूबर के महीने में रचिन ने बल्ले से खूब कमाल किया. महीने और 2023 के वर्ल्ड कप की शुरुआत करते हुए रचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 123* रनों की पारी खेली. वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला गया था. इसके बाद स्टार कीवी बल्लेबाज़ ने टूर्नामेंट में अपने छठे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 रनों की शानदार पारी खेली.
अक्टूबर के महीने में रचिन के बल्ले से कुल 2 शतक निकले. अक्टूबर का महीना खत्म होने तक न्यूज़ीलैंड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल 6 मुकाबले खेले, जिसमें रचिन ने 81.20 के शानदार औसत से 406 रन स्कोर किए.
आईसीसी के मुताबिक रचिन ने प्लेयर ऑफ द मंथ बनने के बाद कहा, “मैं ये अवॉर्ड जीतने के लिए बहुत अभारी हूं. यह निजी तौर पर और टीम लिए खास महीना रहा है. भारत में वर्ल्ड कप खेलने के काबिल होना बहुत खास रहा है.”
टूर्नामेंट में हैं दूसरे हाई स्कोरर
बता दें कि भारत की मेज़बानी में खेले जा रहे 50 ओवर के टूर्नामेंट में रचिन सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 70.62 की औसत और 108.45 के स्ट्राइक रेट से 565 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 3 शतक निकले हैं. पहला शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ, दूसरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और तीसरा पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था.
ये भी पढ़ें...