Ball Flew In Air Video: श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड ने 2-0 से जीत दर्ज कर ली. दूसरे टेस्ट में न्यूज़ीलैंड ने एक पारी और 58 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. इस मैच में के दौरान एक ऐसा वाक़या हुआ, जो शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. दरअसल, इस मैच के दौरान गेंद हवा में उड़ गई. मैच में हवा इतनी तेज़ी से चल रही थी कि वो गेंद को भी अपने साथ उड़ा ले गई और बल्लेबाज़ देखता ही रहे गया.


देखता रहे गया बल्लेबाज़


हवा में उड़ती हुई इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि न्यूज़ीलैंड के स्पिनर माइकल ब्रेसवेल गेंदबाज़ी कर रहे थे और श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या बल्लेबाज़ी कर रहे थे. ब्रेसवेल ने जैसे ही गेंद फेंकी, वो तेज़ हवा में ऑफ साइड की ओर मुड़ती ही चली गई. इसे देख गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ दोनों ही हैरान रहे गए. 


बल्लेबाज़ी कर रहे प्रभात जयसूर्या इस गेंद को देखते ही रहे गए. गेंद हवा में इतनी ज़्यादा की घूम गई कि लगभग टर्फ के मिडिल में पिच होने वाली गेंद ने पिच के बाहर टप्पा खाया. इस गेंद को पकड़ने के लिए विकेटकीपर को भी अपने हाथ काफी दूर तक फैलाने पड़े. आपने हवा में स्विंग तो बहुत देखी होगी, लेकिन ऐसी स्विंग आपने पहली बार ही देखी होगी. 






केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स ने जड़े दोहरे शतक


इस दूसरे टेस्ट में न्यूज़ीलैंड की ओर से हेनरी निकोल्स और केन विलियमसन ने दोहरे शतक लगाए. विलियमसन ने 215 और हेनरी निकोल्स ने 200 रनों की पारी खेली. विलियमसन की इस पारी में 23 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वहीं, हेनरी निकोल्स ने 15 चौके और 4 छक्के जड़े. दोनों के शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 580 रनों पारी घोषित कर दी थी और मैच में फॉलोऑन देकर कीवी टीम ने जीत दर्ज की. 


 


ये भी पढ़ें...


LLC 2023 Final: फाइनल में एशिया लायंस की वर्ल्ड जायंट्स से भिड़ंत आज, प्लेइंग XI-पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग सहित जानिए फुल डिटेल