आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, नियमित कप्तान केन विलियमसन चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज़ के दूसरे और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अनुभवी बल्लेबाज़ टॉम लाथम को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 


केन विलियमसन कल यानी गुरूवार से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने विलियमसन के दूसरे टेस्ट से हटने की पुष्टि की है. विलियमसन की जगह टॉम लाथम टीम की कमान संभालेंगे जबकि विल यंग तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे. 


न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि विलियमसन को बाहर रखना आसान फैसला नहीं है. उन्होंने कहा, "टेस्ट मैच के लिए विलियमसन को बाहर रखने का फैसला आसान नहीं है, लेकिन मेरे ख्याल से यह सही निर्णय है."


उन्होंने आगे कहा, "विलियमसन ने कोहनी में इंजेक्शन लगाया है, जिससे उन्हें परेशानी से राहत मिल सके. विलियमसन को बल्लेबाजी करते वक्त दिक्कत हो रही थी और उन्हें आराम मिलने से रिहेबिलिटेशन में स्वस्थ होने में मदद मिलेगी."


कोच ने बताया कि भारत के खिलाफ इसी महीने होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए विलियमसन को आराम देने का फैसला लिया गया. स्टीड ने कहा, "विलियमसन को बाहर रखने का फैसला साउथैम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए लिया गया है. हमें भरोसा है कि विलियमसन तब तक मैच के लिए फिट हो जाएंगे."


बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज़ का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. वहीं अब कल यानी 10 जून से सीरीज़ का अंतिम टेस्ट खेला जाएगा. इसके बाद कीवी टीम 18 जून से भारत के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी.