IND vs NZ WTC Final: न्यूजीलैंड को सता रहा है रोहित शर्मा का डर, तेज गेंदबाज ने किया खुलासा
IND vs NZ WTC Final: न्यूजीलैंड की टीम फाइनल से पहले विराट कोहली से ज्यादा रोहित शर्मा से डरी हुई है. कीवी टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज ने बताया है कि क्यों रोहित शर्मा मौजूदा समय में सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं.
World Test Championship 2021 Final: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को भारत के स्टार ओपनर रोहित शर्मा का डर सता रहा है. इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने किया है.
न्यूजीलैंड का मानना है कि टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा और विराट कोहली के होने से बल्लेबाज होने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी मजबूत है. साउदी ने कहा है कि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
साउदी ने रोहित शर्मा को विरोधी टीम से मैच छीन लेने वाला खिलाड़ी बताया है. तेज गेंदबाज ने कहा, ''रोहित तीनों प्रारूपों में शानदार खिलाड़ी है. वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे मुझे निजी तौर पर बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है. वह विरोधी से मैच छीन सकता है. लेकिन गेंदबाजी समूह के रूप में मुझे पता है कि पूरा बल्लेबाजी क्रम खतरनाक है.''
साउदी ने किया अच्छी तैयारी का दावा
न्यूजीलैंड के लिए 78 टेस्ट में 309 विकेट चटकाने वाले साउथी ने कहा कि उनकी टीम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अच्छी तैयारी की है. साउथी ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ अनुभवी खिलाड़ियों के नहीं बल्कि ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों के वीडियो भी देख रही है.
डब्लूटीसी फाइनल के जरिए न्यूजीलैंड की नज़रें आईसीसी टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने पर भी हैं. न्यूजीलैंड की टीम पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप में उप विजेता रही है. न्यूजीलैंड ने 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. साउदी ने कहा, ''हमें पता है कि यह मुश्किल हफ्ता होने वाला है. टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईसीसी प्रतियोगिता जीतने के काफी करीब पहुंचे और उनकी मौजूदगी में हमें फाइनल में खेलने का अनुभव है.''
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान न्यूजीलैंड का प्रदर्शन अच्छा रहा है. पिछले साल न्यूजीलैंड ने इंडिया को अपनी धरती पर 2-0 से मात दी थी.
WTC 2021 Final: मोहम्मद सिराज या इशांत शर्मा, कौन बनेगा Playing 11 का हिस्सा?