NZ vs IRE: न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को दिया 186 रनों का लक्ष्य, केन विलियमसन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
New Zealand vs Ireland: अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए लगातार आलोचना झेल रहे केन विलियमसन ने सिर्फ 35 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 5 चौके निकले.
New Zealand vs Ireland, 37th Match, Super 12 Group 1: एडिलेड ओवल में खेले जा रहे 2022 टी20 वर्ल्ड कप के 37वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलने के बाद आयरलैंड को 186 रनों का लक्ष्य दिया है. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए. वहीं आयरलैंड के लिए तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने कमाल कर दिया. उन्होंने इस वर्ल्ड कप की दूसरी हैट्रिक ली.
न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में इस मैच को जीतना होगा. इस अहम मुकाबले में केन विलियमसन ने सिर्फ 35 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 5 चौके निकले. वहीं जोशुआ लिटिल ने अपने चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
फिन एलन ने फिर खेली ताबड़तोड़ पारी, विलियमसन ने जड़ा अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को फिन एलन ने एक बार फिर ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. जहां एक तरफ डेवोन कॉन्वे को बल्लेबाजी करने में दिक्कत हो रही थी. वहीं दूसरे छोर पर एलन आसानी से रन बना रहे थे.
एलन ने 18 गेंदों में 5 चौकों और एक छक्के की बदौलत 32 रन बनाए. वहीं कॉन्वे 33 गेंदों में सिर्फ 28 रन बना सके. इसके बाद अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए लगातार आलोचना झेल रहे केन विलियमसन ने सिर्फ 35 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 5 चौके निकले.
विलियमसन का टी20 इंटरनेशनल में यह 16वां अर्धशतक है. उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 9 गेंदों में 17 और डैरिल मिचेल ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली. हालांकि, अंत में आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ने शानदार गेंदबाजी की और सुपर-12 की पहली हैट्रिक ली.
आयरलैंड के लिए जोशुआ लिटिल ने अपने चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं लेग स्पिनर गैरेथ डेलनी ने अपने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट निकाले. इसके अलावा मार्क अडायर को एक सफलता मिली.
यह भी पढ़ें...