IND vs NZ 2022: टीम इंडिया अपने अगले दौरे के लिए न्यूज़ीलैंड पहुंच गई है. इस दौरे का पहला टी20 मैच 18 अक्टूबर से खेला जाएगा. टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड पहुंच कर अभ्यास भी शुरु कर दिया है. इस टी20 सीरीज़ के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौंपी गई है. मैच से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्षी टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की है. विलियमसन ने हार्दिक को खेल का सुपरस्टार बताया. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी इतनी मांग है.


मैच जिताऊ में सबसे ज़्यादा मांग


विलियमसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या के बारे में बात करते हुए कहा, “हार्दिक पांड्या जाहिर तौर पर खेल के सुपरस्टार हैं. वो सबसे अधिक मांग वाले मैच विजेताओं में से एक हैं. मैंने बतौर कप्तान हार्दिक के खिलाफ कभी नहीं खेला है, इसलिए मुझे इसके बारे में ज़्यादा नहीं पता है.”


उमरान को लेकर भी उत्साहित विलियमसन


आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले उमारान मलिक को भी इस दौरे में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. उमरान मलिक विलियमसन की कप्तानी में हैदराबाद में खेलते हैं. ऐसा पहली बार होगा कि जब वो विलियमसन के खिलाफ खेलेंगे.


विलियमसन ने उमरान मलिक को लेकर बात करते हुए कहा, “उमरान एक रोमांचक टैलेंट हैं. पिछले साल आईपीएल में उनके साथ टाइम बिताना और उनकी शानदार पेस देखना टीम के लिए ज़रूरी चीज़ थी. अब उन्हें अंतर्राष्ट्रीय में देखना उनके लिए एक बड़ी कामयाबी है. मुझे लगता है जब आपके पास बतौर तेज़ गेंदबाज़ 150 किलोमीटर की रफ्तार से फेंकन की काबिलियत हो, फिर यह बहुत उत्साहित हो जाता है.”


उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि टीम में होने से साफ तौर पर काफी उम्मीदें हैं कि वह लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट से जुड़े रहेंगे. इस तरह के दौरों पर आना जहां उन्हें अधिक से अधिक खेलने का मौका मिले, ज़ाहिर तौर पर उनके सफर में मदद करेगा.    लेकिन हां, यह ज़बरदस्त प्रतिभा है.”


टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया


हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.


 


 


ये भी पढ़ें....


Watch: शोएब अख्तर ने मोहम्मद शमी को लेकर कही बड़ी बात, बोले- शमी को उठा कर ले आए, वायरल हुआ वीडियो


IPL 2023: 16वें सीजन के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे धोनी, भारतीय टीम के साथ फिर आ सकते हैं नजर