न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. उन्हें टी20 सीरीज के दौरान कंधे में चोट लगी थी अब उनकी जगह टीम में मार्क चैपमैन को शामिल किया गया है. न के बाएं कंधे में सूजन है. भारत के साथ हुई पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते हुए केन को चोट लगी थी. इस कारण वह अंतिम दो मैचों में नहीं खेल सके थे.

केन की चोट को लेकर कीवी टीम के फिजियो विजय वल्लभ ने कहा है कि वह केन की चोट पर नजर रखे हुए हैं और उनकी वापसी की सम्भावना बनाई जा रही है. इस बीच, कीवी चयन समिति के सदस्य गेविन लार्सन ने कहा है कि केन की जगह आकलैंड एसेस के बाएं हाथ के बल्लेबाज चैपमैन को मंगलवार को हेमिल्टन में टीम से जुड़ने के लिए कहा गया है.

विलियमसन की जगह टॉम लैथम वनडे टीम की कमान सम्भालेंगे. तीन मैचों की वनडे सीरीज बुधवार से हेमिल्टन में शुरू हो रही है.विलियमसन शानदार फॉर्म में हैं ऐसे में उनका वनडे सीरीज में नहीं खेलना मेजबान टीम के लिए बड़ा झटका है.

कीवी टीम के फीजियोथेरेपिस्ट विजय वल्लभ ने हालांकि कहा है कि केन विलियमसन की चोट की पर नजर रखी जा रही है और वो आखिरी वनडे इंटरनेशनल तक फिट हो सकते हैं.