Watch: World Cup में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं केन विलियमसन, खुद दिया इंजरी अपडेट
Kane Williamson: आईपीएल 2023 के पहले मैच में चोटिल होने वाले केन विलियमसन ने खुद अपनी घुटने की इंजरी पर अपडेट दिया है. विलियमसन World Cup 2023 के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं.
Kane Williamson Injury Update: न्यूज़ीलैंड के स्टार बल्लेबाज़ केन विलियमसन इन दिनों अपनी घुटने की चोट के चलते रिहैब की प्रक्रिया से गुज़र रहे हैं. विलियमसन इस साल भारत में खेले जाने वाले ODI World Cup 2023 में वापसी को लेकर उम्मीद कर रहे हैं. वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है. अब बल्लेबाज़ ने अपनी इंजरी को लेकर खुद अपडेट दिया है.
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहने वाले केन विलियमसन टूर्नामेंट में चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. विलियमसन को घुटने में चोट लगी थी. वहीं, न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड (BLACKCAPS) की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें विलियमसन ने अपनी इंजरी को लेकर बात की. वीडियो में विलियमसन जिम के अंदर दिखाई दे रहे हैं.
उन्होंने वीडियो में बात करते हुए बताया, “बहुत कुछ इस समय इसे सप्ताह-दर-सप्ताह रखने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे इससे पहले इतने लंबे समय तक चोट नहीं लगी थी, लेकिन अन्य लोगों को ऐसा हुआ है, उनसे बात करने पर पता चला कि यात्रा थोड़ी लंबी होती है, इसलिए यदि आप बहुत आगे देखते हैं तो यह शायद थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है.”
बता दें कि विलियमसन ने अप्रैल में सर्जरी करवाई थी, जिससे वो उबर रहे हैं. विलियमसन वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के लिए अहम बल्लेबाज़ हो सकते हैं. विलियमसन की शानदार बैटिंग की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने 2015 और 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दुर्भाग्यवश टीम दोनों ही बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई.
"To have a focus and see some of those steps and tick some of those off keeps you quite motivated"
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 26, 2023
Hear from Kane Williamson about his rehabilitation progress since injuring his knee in March. pic.twitter.com/le1mjneu2h
अब तक ऐसा रहा विलियमसन का अंतर्राष्ट्रीय करियर
केन विलियमसन अब तक 94 टेस्ट, 161 वनडे और 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट की 164 पारियों में उन्होंने 54.89 की औसत से 8124 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 47.85 की औसत से 6555 और टी20 इंटरनेशनल में 33.3 की औसत एवं 122.89 के स्ट्राइक रेट से 2464 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...