Kane Williamson Injury Update: न्यूज़ीलैंड के स्टार बल्लेबाज़ केन विलियमसन इन दिनों अपनी घुटने की चोट के चलते रिहैब की प्रक्रिया से गुज़र रहे हैं. विलियमसन इस साल भारत में खेले जाने वाले ODI World Cup 2023 में वापसी को लेकर उम्मीद कर रहे हैं. वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है. अब बल्लेबाज़ ने अपनी इंजरी को लेकर खुद अपडेट दिया है. 


आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहने वाले केन विलियमसन टूर्नामेंट में चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. विलियमसन को घुटने में चोट लगी थी. वहीं, न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड (BLACKCAPS) की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें विलियमसन ने अपनी इंजरी को लेकर बात की. वीडियो में विलियमसन जिम के अंदर दिखाई दे रहे हैं. 


उन्होंने वीडियो में बात करते हुए बताया, “बहुत कुछ इस समय इसे सप्ताह-दर-सप्ताह रखने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे इससे पहले इतने लंबे समय तक चोट नहीं लगी थी, लेकिन अन्य लोगों को ऐसा हुआ है, उनसे बात करने पर पता चला कि यात्रा थोड़ी लंबी होती है, इसलिए यदि आप बहुत आगे देखते हैं तो यह शायद थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है.”


बता दें कि विलियमसन ने अप्रैल में सर्जरी करवाई थी, जिससे वो उबर रहे हैं. विलियमसन वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के लिए अहम बल्लेबाज़ हो सकते हैं. विलियमसन की शानदार बैटिंग की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने 2015 और 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दुर्भाग्यवश टीम दोनों ही बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई. 






अब तक ऐसा रहा विलियमसन का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


केन विलियमसन अब तक 94 टेस्ट, 161 वनडे और 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट की 164 पारियों में उन्होंने 54.89 की औसत से 8124 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 47.85 की औसत से 6555 और टी20 इंटरनेशनल में 33.3 की औसत एवं 122.89 के स्ट्राइक रेट से 2464 रन बनाए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


WC Qualifiers 2023: ज़िम्बाब्वे ने रचा इतिहास, वनडे में 400 का आंकड़ा पार; दोहरे शतक से चूके कप्तान विलियम्स