India vs New Zealand Full Schedule: टीम इंडिया से तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत पहुंच गई है. दोनों टीमों के बीच 18 जनवरी से श्रृंख्ला की शुरूआत होने वाली है. एक ओर भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. वहीं कीवी टीम पाकिस्तान को उन्हीं के घर में वनडे सीरीज हराकर आ रही है. भारत और न्यूजीलैंड की दोनों ही टीम कमाल की फॉर्म में चल रही हैं. ऐसे में आज हम आपको इनके भिड़ंत से पहले सीरीज के पूरे शेड्यूल के बारे में बताएंगे.
तीन मैचों की होगी वनडे सीरीज
न्यूजीलैंड के भारत दौरे की शुरूआत वनडे सीरीज से होगी. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 जनवरी इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा.
तीन मैचों की होगी टी20 सीरीज
वनडे सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. टी20 श्रृंख्ला का पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटर बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का आखिरी मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम
भारत की वनडे टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
भारत की टी20 टीम - हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें: