न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आज बताया कि टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) गदा लेकर पूरे देश का दौरा करेगी जो 26 जुलाई से शुरू होगा. बता दें कि न्यूजीलैंड ने फाइनल मुकाबले में भारत को आठ विकेट से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब को अपने नाम किया था. केन विलियमसन की अगुआई में कीवी टीम ने पिछले महीने साउथैम्पटन में भारत को आठ विकेट से हराकर पहली आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी. 


अब कीवी टीम गदा लेकर 26 जुलाई से वांगारेई से शुरूआत करेगी और फिर पूरे हफ्ते में आकलैंड, तौरंगा, हैमिल्टन, न्यू प्लेमाउथ, पामर्सटन नार्थ, वेलिंगटन, क्राइस्टचर्च, डुनेडिन और इनवरकारगिल जायेगी ताकि लोगों को इस विशिष्ट ट्रॉफी के साथ फोटो खींचने के अलावा खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ लेने और टीम पोस्टर लेने का मौका मिल जाये. 


न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने कहा, ‘‘हमें काफी अनुरोध मिले कि न्यूजीलैंड के लोग टीम के साथ इस ऐतिहासिक उपलब्धि के पल को साझा करना चाहते हैं और उनके साथ जश्न का हिस्सा होना चाहते हैं. हमने काफी सोच विचार के बाद यह फैसला किया.’’


इस तरह मिली थी कीवी टीम को जीत 


भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 217 रन ही बना सकी थी. उसके लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए थे. इसके जवाब में कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 249 रन बना लिए थे. इस तरह उसने पहली पारी में 32 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी. पहली पारी में न्यूजीलैंड के लिए ड्वेन कॉन्वे ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए थे. इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 49 रनों की पारी खेली थी. वहीं गेंदबाज़ी में काइल जैमीसन ने 31 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 170 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में टिम साउथी ने 48 रन देकर चार और ट्रेंट बोल्ट ने 39 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके अलावा काइल जैमीसन को दो और नील वैगनर को एक विकेट मिला.