Captain Tom Latham Statement on IND vs NZ Test Series: भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है. उससे पहले कीवी टीम के कप्तान टॉम लाथम ने भारतीय दौरे को लेकर बहुत बड़ा दावा कर दिया है. उनका कहना है कि भारत में आकर भारतीय टीम को हराना आसान नहीं होता, लेकिन वो यहां निडर अंदाज में क्रिकेट खेलने आए हैं. सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जाना है.


न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टॉम लाथम ने कहा, "मेरे नजरिए से हमें उसी तरह का अच्छा क्रिकेट खेलते रहना होगा, जो हम पहले से खेलते आ रहे हैं. भारत जाकर खेलना हमेशा एक चुनौती होती है और उम्मीद है कि हम वहां जाने के बाद आजादी से और निडर होकर क्रिकेट खेल पाएंगे. हम उन्हें चुनौती देना चाहेंगे और उम्मीद है कि जीत के लिए दावेदारी पेश कर पाएंगे."


क्या है भारत को हराने का तरीका?


टॉम लाथम का मानना है कि पहले भी कई टीम भारत आकर टीम इंडिया के खिलाफ एग्रेसिव क्रिकेट खेलकर अच्छा कर चुकी हैं. लाथम ने आगे कहा, "पहले भी मेहमान टीम भारत आकर बल्लेबाजी में एग्रेसिव खेल दिखा चुकी हैं. हमें इंतजार करने के बजाय आक्रामक क्रिकेट खेलकर उन्हें दबाव में लाना होगा. यहां आने के बाद हम तय करेंगे कि हमें कैसे खेलना है और प्लेयर्स ने इस दौरे के लिए प्लान बनाए हैं. उम्मीद है कि हम प्लान पर अमल कर पाएंगे."


भारत में बहुत खराब है न्यूजीलैंड का टेस्ट रिकॉर्ड


न्यूजीलैंड जब भी भारतीय दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आई है तब उसे एक भी मौके पर जीत नसीब नहीं हुई है. कीवी टीम पहली बार भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने 1955-56 में आई थी. उसके बाद हर बार भारत ने अपने घरेलू मैदानों पर न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में मात दी है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की आखिरी बार मेजबानी 2021 में की थी, जब भारत ने दो मैचों की सीरीज को 1-0 से जीता था.


यह भी पढ़ें:


मुंबई एयरपोर्ट पर कोहली से सवाल, रिएक्शन चौंकाने वाला; बोले - किसमें आग लगानी है...