न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए 13 सदस्यों वाली अपनी टीम का एलान कर दिया है. यहां टीम को भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरूआत 21 फरवरी से हो रही है. न्यूजीलैंड पेसर ट्रेंट बोल्ट की मैच में वापसी हो रही है. तो वहीं न्यूजीलैंड के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर को को उन 3 खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है जिन्हें टीम से बाहर किया गया है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज के साथ ये दौरा खत्म हो जाएगा. पहला टेस्ट वेलिंग्टन में 21 फरवरी से खेला जाएगा तो वहीं दूसरा टेस्ट क्राइस्टचर्च में 29 फरवरी से खेला जाएगा.
ओपनर जीत रावल, स्पिन ऑल राउंडर मिचेल सैंटनर और पेसमैन मैट हेनरी को इस सीरीज से बाहर रखा गया है. वहीं लेफ्ट ऑर्म स्पिनर एजाज पटेल को पहले टेस्ट के लिए टीम में जगह मिली है जब काइल जैमिसन को चोटिल लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टीम में शामिल किया गया है.
दोनों टीमें
भारत- विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, रिद्दीमान साहा, रिषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और इशांत शर्मा.
न्यूजीलैंड की टीम- केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, डैरेल मिचेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वॉटलिंग
भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 13 सदस्यों वाली टेस्ट टीम का किया एलान, ट्रेंट बोल्ट की वापसी
ABP News Bureau
Updated at:
17 Feb 2020 10:55 AM (IST)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज के साथ ये दौरा खत्म हो जाएगा. पहला टेस्ट वेलिंग्टन में 21 फरवरी से खेला जाएगा तो वहीं दूसरा टेस्ट क्राइस्टचर्च में 29 फरवरी से खेला जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -