NZ Vs PAK: न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र लिमिटिड ओवर्स सीरीज को रद्द कर दिया था. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी सीरीज रद्द होने के बाद अपने देश वापस पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड ने हालांकि अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का पूरा ख़याल रखने के लिए पाकिस्तान का शुक्रिया अदा किया है.


न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम दुबई से उड़ान भरने के बाद बुधवार को ऑकलैंड पहुंच गई है. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को अब अगले 14 दिन तक होटल में क्वारंटीन रहना होगा. पिछले हफ्ते, न्यूजीलैंड क्रिकेट को उनकी सरकार से खतरे की सूचना मिलने के बाद पहले मैच से कुछ देर पहले पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज को रद्द कर दिया गया था.


न्यूजीलैंड की टीम अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक 34 सदस्यीय दल के 24 सदस्य स्वदेश लौट चुके हैं जबकि बाकी यूएई और ओमान में अगले महीने होने वाले टूर्नामेंट के लिए न्यूजीलैंड की टी20 विश्व कप टीम में शामिल होंगे.


पाकिस्तान के अधिकारियों को कहा शुक्रिया


न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम ने लोगों ने बात को अलग तरीके से लिया. उन्होंने कहा, ''हम निर्णय लेने के 24 घंटे बाद दुबई पहुंचने में कामयाब रहे. लोगों ने इसे थोड़ा अलग तरीके से देखा.''


लाथम ने कीवी टीम को सुरक्षित रखने के लिए पाकिस्तानी अधिकारियों को धन्यवाद दिया. लाथम ने कहा, ''जब हम फैसले के बाद वहां थे, पाकिस्तान के अधिकारी शानदार थे. हमें निश्चित रूप से उन्हें धन्यवाद देना चाहिए.''


बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी थी. न्यूजीलैंड के सीरीज रद्द करने के बाद इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया. इन दोनों देशों के फैसले से पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी को तगड़ा झटका लगा है. 


Shikhar Dhawan ने KL Rahul को पछाड़ा, Orange Cap पर फिर से जमाया कब्जा