PAK vs NZ: कुछ दिन पहले ही आईपीएल 2024 की शुरुआत हुई है, जिसके रोमांचक मुकाबलों ने क्रिकेट प्रेमियों को लगातार रिझाने का काम किया है. मगर करीब 2 महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज खेलने वाली है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का इस सीरीज को तय करने के पीछे मकसद टी20 वर्ल्ड कप है, जो 1 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में खेला जाएगा. हालांकि भारतीय और दुनिया के कई टॉप खिलाड़ी इस समय आईपीएल के कम्पटीशन में व्यस्त हैं, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस बीच वर्ल्ड कप उठाने के लिए कमर कस रही है.
चूंकि न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी आईपीएल 2024 में भी खेल रहे हैं, इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में चुने जाने पर IPL की कई टीमों को नुकसान हो सकता है. डैरिल मिचेल और रचिन रवींद्र अभी CSK के लिए खेल रहे हैं, वहीं कप्तान केन विलियमसन गुजरात टाइटंस के स्क्वाड का हिस्सा हैं. इसके अलावा भी कई कीवी क्रिकेटर्स इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, जिनके जाने से टीमों को नुकसान झेलना पड़ सकता है.
कब होगी पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड सीरीज?
अप्रैल में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर आएगी और उनके बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. ये 5 मुकाबले 18 से 27 अप्रैल के बीच खेले जाएंगे. न्यूजीलैंड टीम का पाकिस्तान में आगमन 14 अप्रैल को होगा, जिससे दोनों टीमों को अभ्यास के लिए पर्याप्त समय मिल पाएगा. ये पिछले 17 महीनों के अंदर तीसरा मौका होगा जब न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान में खेलने आएगी. आगामी टी20 सीरीज के पहले 3 मैच रावलपिंडी और बाकी 2 मुकाबले लाहौर में खेले जाएंगे.
न्यूजीलैंड दिसंबर 2022-जनवरी 2023 के समय 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलने पाकिस्तान पहुंची थी. वहीं अप्रैल 2023 में दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज हुई थी. उनके बीच 2022-2023 में टेस्ट सीरीज 0-0 से ड्रॉ रही थी, वहीं वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-1 से बाजी मारी थी. अप्रैल 2023 के दौरे की बात करें तो वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने दबदबा बनाकर 4-1 से जीत दर्ज की थी, लेकिन टी20 सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर छूटी थी.
वर्ल्ड कप में अलग-अलग ग्रुप में होंगी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड
टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो पाकिस्तान को भारत, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. पाकिस्तानी टीम अपना पहला मैच 6 जून को यूएसए के खिलाफ खेलेगी. दूसरी ओर न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी और यूगांडा के साथ ग्रुप सी में रखा गया है. न्यूजीलैंड टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 7 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: विराट ने की धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी, रोहित शर्मा से अब भी कोसों दूर