IND U19 vs NZ U19: अंडर 19 विश्व कप 2024 में भारत का न्यूजीलैंड से सामना होगा. इस मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. उदय सहारन की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया के लिए मुशीर खान इस मुकाबले में भी अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. अर्शिन कुलकर्णी और नमन तिवारी भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं.
टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. टॉस के बाद कप्तान उदय ने कहा, ''हमने पहले बैटिंग करने का ही सोचा था. इस वजह से खुश हूं. हम यहां आयरलैंड के खिलाफ खेल चुके हैं. इसका फायदा मिलेगा.'' न्यूजीलैंड के कप्तान ऑस्कर जैक्सन ने बताया कि प्लेइंग इलेवन मेंतीन बदलाव किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पिच पर हल्की घास है और वह थोड़ा सख्त भी है. इस वजह से पहले बॉलिंग करेंगे.
अगर टीम इंडिया के अंडर 19 विश्व कप 2024 में प्रदर्शन को देखें तो वह शानदार रहा है. भारतीय टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है. टीम इंडिया ने पहले मैच में बांग्लादेश को 84 रनों से हराया था. इसके बाद आयरलैंड से मुकाबला हुआ. भारत ने इसे 201 रनों से जीता. टीम इंडिया ने यूनाइटेड स्टेट्स को भी 201 रनों से हराया. अब भारत का न्यूजीलैंड से सामना होगा. इसके बाद 2 फरवरी को नेपाल से मैच खेला जाएगा.
भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन -
भारत अंडर 19 टीम : आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी, सौम्य पांडे
न्यूजीलैंड अंडर 19 टीम : जेम्स नेल्सन, टॉम जोन्स, स्नेहिथ रेड्डी, लाचलान स्टैकपोल, ऑस्कर जैक्सन (कप्तान), ओलिवर तेवतिया, ज़ैक कमिंग, एलेक्स थॉम्पसन (विकेटकीपर), इवाल्ड श्रेडर, रयान त्सोर्गस, मेसन क्लार्क
अपडेट जारी है...
यह भी पढ़ें : Watch: IPL 2024 से पहले पंजाब किंग्स ने शुरू की तैयारी, धवन ने बताया इस बार क्यों ज्यादा मजबूत है टीम