पीने का पानी और शौचालय की सुविधा नहीं, अब बीच मैच में खोद दिया मैदान; नोएडा के स्टेडियम की हालत भयावह
NZ vs AFG: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का टेस्ट मैच नोएडा में होना है. पहला दिन रद्द होने के बाद अब मैदान की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं.
NZ vs AFG Test 2nd Day: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एक ही टेस्ट मैच खेला जाना था, लेकिन ग्रेटर नोएडा के मैदान की खराब हालत के कारण दूसरे दिन भी खेल शुरू नहीं हो सका है. पहले दिन मैदान गीला होने के कारण खेल शुरू होना तो दूर की बात, टॉस भी नहीं हो सका था. वहीं दूसरे दिन भी ग्राउंड की हालत में सुधार नहीं हुआ है. अब कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं कि ग्राउंड स्टाफ ने प्लेइंग फील्ड को सुखाने के चक्कर में मैदान ही खोद डाला है.
खोद दिया मैदान और...
मंगलवार यानी टेस्ट मैच के दूसरे दिन सुबह 9 बजे टॉस होना था और नोएडा में सुबह से ही धूप निकली हुई है. ऐसी परिस्थितियों में खेल जल्द शुरू हो जाना चाहिए था, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल तसवीरों में साफ देखा जा सकता है कि 30 यार्ड सर्कल के अंदर ग्राउंड स्टाफ टर्फ हटाकर मैदान की मरम्मत करने में लगा है. वहीं ग्राउंड मैनेजमेंट अधिक आलोचनाओं में तब घिर गया जब स्टाफ पंखे की मदद से मैदान को सुखाने की कोशिश करता नजर आया.
यदि हालात ऐसे ही बने रहे तो दूसरे दिन का खेल भी रद्द ही करना पड़ेगा क्योंकि अनुमान के मुताबिक नोएडा में शाम के समय बारिश के आसार हैं. घास का टर्फ ही नहीं बल्कि पिच को भी मैट के जरिए सुखाने की कोशिश जारी है. एक अंतर्राष्ट्रीय मैदान में सुविधाओं की कमी के कारण मैनेजमेंट की जमकर किरकिरी हो रही है.
पानी और शौचालय की सुविधा भी कमजोर
पहले दिन को याद करें तो अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट ने ग्राउंड स्टाफ के सामने समस्याओं को पेश किया और इस संबंध में दोनों पक्षों में बात भी हुई. मैदान गीला होने के अलावा पीने का पानी और यहां तक कि मैदान में शौचालय की सुविधा में भी कोताही बरतने की खबर सामने आई है.
यह भी पढ़ें:
BCCI ने दिलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के लिए किया सभी टीमों के एलान, रिंकू सिंह को मिला मौका