Australia vs New Zealand: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. सुपर-12 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों ही टीम इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप इस बड़े मुकाबले को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.


कब और कहां देख सकेंगे यह बड़ा मुकाबला
सुपर-12 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मेगा क्लैश को आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. वहीं आप इस मैच को डिज्नी+ हॉट स्टार, सोनी लिव और जियो टीवी पर पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मुकाबला भारतीय समयनुसार 22 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा. आपको बता दें कि दोनों टीमें 2021 के फाइनल में एक दूसरे से भिड़ी थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.


पिच रिपोर्ट
सिडनी में खेले जाने वाले इस मुकाबले में बैट्समैन को काफी फायदा मिल सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर कोई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी. हालांकि गेंदबाजों को सिडनी की पिच पर थोड़ा उछाल और गति मिल सकती है और उन्हें शुरूआती ओवर्स में थोड़ा फायदा मिलेगा.


ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन


ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11: एरॉन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, कैमरुन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन.


न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, मार्टिन गप्टिल, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, फिन एलन (विकेटकीपर), जिम्मी नीशम, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट.


यह भी पढ़ें:


IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, चोटिल हुआ स्टार बल्लेबाज


Video: ‘ए नीली जर्सी वालों’, टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमिताभ बच्चन ने दी टीम इंडिया को शुभकामनाएं, पढ़ी खास कविता