New Zealand vs Bangladesh 1st T20: न्यूजीलैंड टीम पर बांग्लादेश के गेंदबाजों का कहर टी20 सीरीज में भी जारी है. तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 98 रनों पर ढेर करने के बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पहले टी20 में भी कीवी टीम की कमर तोड़ दी है. नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेले जा रहे पहले टी20 में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया है.
पहले टी20 में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है और उसके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित कर दिया. बांग्लादेशी गेंदबाजों ने सिर्फ एक रन पर ही न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिरा दिए. इसके बाद 20 रनों पर कीवी टीम ने चौथा विकेट गंवा दिया. टिम सीफर्ट और फिन एलन शून्य पर आउट हुए.
विस्फोटक बल्लेबाज फिन एलन को शोरिफुल इस्लाम ने सौम्या सरकार के हाथों कैच आउट कराया. वह सिर्फ एक रन बना सके. वहीं टिम सीफर्ट को मेहंदी हसन ने बोल्ड आउट किया. वह खाता भी नहीं खोल सके. इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स भी शून्य पर आउट हुए. फिलिप्स को शोरिफुल इस्लाम ने पगबाधा (LBW) आउट किया.
सिर्फ एक रन पर तीन विकेट गिरने के बाद डेरिल मिचेल ने काउंटर अटैक करने की कोशिश की, लेकिन वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. मिचेल 2 चौकों की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मेहंदी हसन ने बोल्ड आउट किया.
इससे पहले बांग्लादेश ने तीसरे वनडे में कीवी टीम को 31.4 ओवर में सिर्फ 98 रनों पर समेट दिया था. इसके बाद बांग्लादेश ने इस छोटे से लक्ष्य को सिर्फ एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया था. हालांकि, तीन मैचों की वनडे सीरीज न्यूजीलैंड ने 2-1 से अपने नाम की थी.
यह भी पढ़ें-
Watch: फिर फेल हुए पाकिस्तान के बाबर आज़म, सिर्फ 1 रन पर पैट कमिंस ने बोल्ड कर वापस भेजा पवेलियन