NZ vs BAN: पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को चटाई धूल, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स
वनडे सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के बाद न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज में भी जीत के साथ आगाज़ किया है.
![NZ vs BAN: पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को चटाई धूल, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स New Zealand vs Bangladesh 1st T20I New Zealand won by 66 runs Devon Conway smashed 92 runs here is records broken NZ vs BAN: पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को चटाई धूल, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/28173939/New-Zealand-Team.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Zealand vs Bangladesh 1st T20: वनडे सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के बाद न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज में भी जीत के साथ आगाज़ किया है. हैमिलटन में खेले गए पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 66 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली.
न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए डेवोन कॉन्वे की नाबाद 92 रनों की पारी की बदौलत 210 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 144 रन ही बना सकी. कॉन्वे के अलावा डेब्यू मैन विल यंग ने भी 53 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में ईश सोढ़ी ने चार विकेट चटकाए.
कॉन्वे ने की कोहली की बराबरी
न्यूजीलैंड के लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ डेवोन कॉन्वे की शानदार फॉर्म जारी है. उन्होंने आज भी तीन नंबर पर खेलते हुए नाबाद 92 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और तीन छक्के निकले. टी20 इंटरनेशनल में यह दूसरा मौका है जब कॉन्वे ने 90 से 100 के बीच में नाबाद रहे हैं. इसके साथ ही वह भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 90-100 के बीच में नाबाद रहने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. कोहली एक बार 94 और एक बाद 90 रनों पर नाबाद रहे हैं.
डेब्यू मैच में फिफ्टी जड़ने वाले 5वें कीवी क्रिकेटर बने यंग
अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे विल यंग ने 30 गेंदों में 53 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और चार छक्के निकले. इसके साथ ही यंग टी20 इंटरनेशनल के डेब्यू मैच में फिफ्टी लगाने वाले न्यूजीलैंड के पांचवें क्रिकेटर बन गए.
इस मैच में सामने आया एक बेहद ही दिलचस्प आंकड़ा
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच इस मैच में एक बेहद ही दिलचस्प आंकड़ा सामने आया. दरअसल, इस मैच में डेब्यू कर रहे सलामी बल्लेबाज़ फिन एलन को डेब्यू मैन नसुम अहमद ने आउट किया. टी20 इंटरनेशनल में ऐसा पहली बार हुआ है जब डेब्यू कर रहे बॉलर ने अपना पहला विकेट डेब्यू कर रहे बल्लेबाज़ के रूप में लिया.
यह भी पढ़ें-
BCCI का बड़ा फैसला, IPL 2021 में नहीं होगा विवादित 'सॉफ्ट सिग्नल' नियम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)