New Zealand vs England 1st Test: क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है. इंग्लैंड ने यह टेस्ट मैच टी20 की स्टाइल में जीता. कीवी टीम से मिले लक्ष्य को इंग्लैंड ने सिर्फ 12.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए जैकब बीथल (Jacob Bethell) ने सिर्फ 37 गेंद में नाबाद 50 रन बनाए. वहीं जो रूट (Joe Root) 15 गेंद में 23 रन बनाकर नाबाद लौटे. मैच में 10 विकेट लेने वाले ब्रायडेन कार्स (Brydon Carse) को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.
बैजबॉल के लिए मशहूर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने चिर परिचत अंदाज में जीत हासिल की. पहले टेस्ट में इंग्लैंड के सामने 104 रनों का लक्ष्य था, जिसे मेहमान टीम ने चौथे दिन सिर्फ 12.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 348 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 499 रन बना डाले. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 171 रनों की पारी खेली. फिर दूसरी पारी में कीवी टीम 254 रन ही बना सकी. इस तरह इंग्लैंड को सिर्फ 104 रनों का टारगेट मिला, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया.
मैच में इन खिलाड़ियों ने किया जोरदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में 93 और दूसरी पारी में 61 रन बनाए. विलियमसन ने इस मैच में 9000 टेस्ट रन भी पूरे किए. वह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में 9000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.
इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में पहली पारी में गस एटकिंसन ने दो विकेट लिए. ब्रायडेन कार्स को 4 विकेट मिले. वहीं ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने भी चार सफलता हासिल कीं.
इसके बाद इंग्लैंड के लिए पहली पारी में हैरी ब्रूक ने 171 रन, ओली पोप ने 77 रन और कप्तान बेन स्टोक्स ने 80 रनों की पारी खेली. इसके अलावा निचले क्रम में 10 नंबर के ब्रायडेन कार्स ने नाबाद 33 और 9 नंबर के गस एटकिंसन ने 48 रन बनाए.
दूसरी पारी में कीवी टीम के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. इस बार इंग्लैंड के लिए कार्स ने 6 विकेट और क्रिस वोक्स ने तीन विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करते हुए बेन डकेट ने 18 गेंद में 27, बीथल ने 37 गेंद में नाबाद 50 और रूट ने 15 गेंद में नाबाद 23 रन बनाए.