New Zealand vs England 1st Test Fans On Ground: इंग्लैंड टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर मौजूद है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में खेला जा रहा है. मुकाबले का एक दिन पूरा हो चुका है, जिसके बाद मेजबान न्यूजीलैंड अच्छी स्थिति में दिखाई दी. इसी बीच एक शानदार वीडियो सामने आया, जिसने सभी का दिल जीत लिया.


दरअसल मुकाबले के बीच हुए लंच ब्रेक के दौरान दर्शकों को मैदान पर जाने की अनुमति दी गई. अक्सर ऐसा देखने को नहीं मिलता है क्योंकि मैच देखने आए फैंस को स्टैंड्स से बाहर मैदान पर जाने की अनुमति नहीं होती है. पहले के मैचों में ऐसा होता था कि जब दर्शकों को मैदान पर जाने दिया जाता था. लेकिन अब न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से पुराने दौर के दोहराया गया. 


लंच ब्रेक के बीच फैंस ग्राउंड पर आए और वहां उन्होंने क्रिकेट खेला. इस नजारे का वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट की तरफ से शेयर किया गया. वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, "हेग्ले ओवल से एक सुंदर स्पर्श, जिससे फैंस को लंच ब्रेक के दौरान मैदान पर आने का मौका मिला." वीडियो में देखा जा सकता है कि मैदान दर्शकों से पूरी तरह भर गया था. यहां देखें वीडियो...




पहले दिन न्यूजीलैंड ने दिखाया शानदार खेल


मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी कीवी टीम ने दिन खत्म होने तक 227/4 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए केन विलियमसन 93 रनों पर और टॉम ब्लंडेल 06 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. विलियमसन ने अब तक 10 चौके लगा लिए हैं. 


इस दौरान इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कारसे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटका लिए हैं. बाकी 1-1 सफलता गस एटकिंसन और शोएब बशीर को मिली. 


 


ये भी पढ़ें...


SMT 2024: बड़ौदा ने आखिरी गेंद पर हासिल किया 222 रनों का लक्ष्य, हार्दिक पांड्या ने गर्दा उड़ाकर दिलाई जीत