India vs New zealand Video: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर है और इस दौरे पर अधिकतर युवा खिलाड़ियों को ही खेलते देखा जाएगा. टी20 सीरीज के लिए जिस टीम की घोषणा की गई है, उसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है. इस टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका करियर अभी काफी नया है और उनके पास खुद को साबित करने का एक बेहतरीन मौका होगा. सीरीज की शुरुआत होने से पहले भारतीय टीम मस्ती के मूड में दिखाई दी.


लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी समुंदर के किनारे मस्ती कर रहे हैं. इस वीडियो में सभी खिलाड़ी समुंदर से बाहर आ रहे हैं और किसी ने भी शर्ट नहीं पहन रखी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी खिलाड़ियों के सिक्स पैक एब्स साफ तौर पर नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


हार्दिक की कप्तानी में कीवी टीम का सामना करेगा भारत 


टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हार के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को टीम की कप्तानी सौंपी गई है और टीम में शुभमन गिल तथा उमरान मलिक जैसे युवा खिलाड़ियों को भी चुना गया है. श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन जैसे खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है. हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी ब्रेक दिया गया है और दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम हेड कोच के रूप में न्यूजीलैंड भेजा गया है.






यह भी पढ़ें : IND vs NZ: टीम इंडिया में हुआ सिलेक्शन तो कुलदीप सेन को नहीं हुआ यकीन, घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन का मिला तोहफा