जसप्रीत बुमराह पिछले 4 टी20 मैच में गेंदबाजी तो अच्छी कर रहे थे लेकिन उन्हें जो विकेट मिलने चाहिए थे वो नहीं मिल पा रहे थे. ऐसे में कल हुए आखिरी टी20 मुकाबले में बुमराह ने ये साबित कर दिया कि उनकी वापसी हो चुकी है. बुमराह टी20 क्रिकेट में अब पहले ऐसे गेंदबाज बन चुके हैं जिन्होंने 7 मेडन ओवर फेंके हैं. उन्होंने श्रीलंका के नुवान कुलासेकरा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिनके नाम 6 मेडन ओवर थे. बुमराह ने ये रिकॉर्ड कल न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में तोड़ा जहां उन्होंने 4 ओवर में 12 रन दिए और 3 विकेट लिए. ऐसे में टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज को 5-0 से जीत कर वाइटवॉश कर दिया. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बुमराह को मैन ऑफ द मैच दिया गया.



मैच के बाद बुमराह ने कहा कि उन्होंने मौजूदा दौरे से काफी कुछ सीखा है. "अच्छा महसूस कर रहा हूं. यह मैच एक समय पर किसी के भी पाले में जा सकता था लेकिन हमें यकीन था कि हम एक या दो ओवर अच्छा निकालने के बाद इस पर पकड़ बना सकते हैं. हवा काफी तेज थी और मैं हवा की मदद लेने का प्रयास कर रहा था. यहां मैंने काफी कुछ सीखा है. छोटे मैदानों पर कैसी गेंदबाजी करनी है, यह मेरे लिए नया था. शानदार परिणाम रहा."

चोट से वापसी के बाद बुमराह के लिए अच्छा वक्त नहीं चल रहा था. वह छह टी-20 मैचों में चार विकेट ले सके थे लेकिन अब लगता है कि वह लय पकड़ चुके हैं.